हल्द्वानी: वन विभाग के करवाई के बाद भी बेखौफ तस्कर लकड़ी तस्करी के अंजाम को दे रहे हैं. ताजा मामला तराई केंद्रीय वन प्रभाग का है. जहां फायरिंग के बाद तस्कर 2 मोटर साइकिल, 14 खैर के गिल्टे छोड़कर भाग गए.
सोमवार सुबह वन विभाग की टीम ने बरहनी रेंज के पश्चिमी गडप्पू प्लॉट संख्या 17 में तस्करों ने खैर के पेड़ काट कर ले जाने की सूचना पर घेराबंदी की. इस दौरान 6 वन तस्कर मोटर साइकिल पर खैर के गिल्टे रख कर ले जा रहे थे.
वन विभाग की टीम ने उनका पीछा कर उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन तस्कर भागने लगे. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने फायरिंग कर उनको रुकने को मजबूर कर दिया. इस दौरान तस्कर अपनी बाइक के छोड़ कर भाग गए. मौके से 2 मोटर साइकिल, 14 खैर के गिल्टे बरामद किए गए हैं.
पढ़ें- CM पुष्कर धामी की भू-कानून कमेटी पर त्रिवेंद्र को एतराज
रेंजर रूपनारायण गौतम ने बताया कि तस्करों की पहचान हरसान निवासी सुखबीर सिंह, जोगेंद्र सिंह, विजेंद्र सिंह, होशियार सिंह कीत सिंह, गुरमीत सिंह के रूप में हुई है. ये सभी उधम सिंह नगर के रहने वाले हैं. सभी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.