रामनगर: साल 2021 में रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी ने अवैध खनन में संलिप्त 264 वाहनों पर की गई कार्रवाई की है. ऐसे में इन वाहन चालकों से करीब 2.53 करोड़ रुपये का राजस्व वसूला गया है. बावजूद इसके क्षेत्र में अवैध खनन बदस्तूर जारी है.
बता दें कि वन प्रभाग तराई पश्चिमी द्वारा अवैध खनन पर लगातार कार्रवाई की जाती है. जिसमें इनसे जुर्माना भी वसूला जाता है. ऐसे में साल 2021 में तराई पश्चिमी द्वारा कुल 264 वाहनों के लिए अवैध खनन में लिप्त पाए जाने पर कार्रवाई की गई है.
अगर जनवरी की बात करें तो 33 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने उन्हें सीज किया. जिसमें लगभग 49 वाहनों को छोड़ा गया, जिसमें साल 2020 में पकड़े गए वाहन भी थे. वहीं, फरवरी में 36 वाहनों को सीज किया गया, जिसमें लगभग 26 वाहनों को छोड़ा गया और इनसे 22 लाख 45 हजार का जुर्माना वसूला गया.
मार्च 2021 में 17 वाहनों पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए उन्हें सीज किया, जिसमें लगभग 34 वाहनों को छोड़ा गया और इनसे साल 2020 में पकड़े गए वाहन भी शामिल थे और इनसे 31 लाख 35 हजार का जुर्माना वसूला गया. अप्रैल के महीने में 11 वाहनों को विभाग ने सीज किया और इनसे 12 लाख 95 हजार का जुर्माना वसूला गया. इसमें एक वाहन को सरकारी संपत्ति भी घोषित किया गया.
मई 2021 में वन विभाग ने 45 वाहनों को सीज किया और इस महीने 10 हजा का जुर्माना वसूला गया. वहीं, जून में 28 वाहनों को सीज किया गया, जिसमें लगभग 4 वाहनों को छोड़ा गया और जिनसे 3 लाख 30 हजार का जुर्माना वसूला गया. वहीं, जुलाई में 18 वाहनों को सीज किया. जिसमें लगभग 16 वाहनों को छोड़ा गया. जिनसे 17 लाख 67 हजार का जुर्माना वसूला गया. अगस्त में 13 वाहनों पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए इनसे 19 लाख 10 हजार का जुर्माना वसूला.
वहीं, सिंतबर में 12, अक्टूबर में 12, नवंबर में 17, दिसंबर में 18 वाहनों के खिलाफ अवैध खनन में लिप्त होने पर कार्रवाई की गई. जिनमें माहवार 23 लाख 65 हजार, 17 लाख 90 हज़ार, 29 लाख 75 हजार, 24 लाख 20 हज़ार का जुर्माना वसूला गया है. ऐसे में 2021 में 264 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 2020 और 2021 के वाहनों को मिलाकर 273 वाहनों को छोड़ा गया. उसके साथ ही एक वाहन को राजसात (सरकारी संपत्ति) भी घोषित किया गया. इस प्रकार साल 2021 में वन प्रभाग रामनगर तराई पश्चिमी ने 2.53 करोड़ रुपये का राजस्व वसूला.