कालाढूंगी: लॉकडाउन के दौरान किसी को भी राशन की दिक्कत नहीं होगी. इसके लिए खाद्य पूर्ति विभाग कड़ी मेहनत कर रहा है. लॉकडाउन के दौरान पूर्ति विभाग आगामी तीन महीनों तक लोगों को राशन मुहैया कराएगा. कोरोना महामारी की इस जंग में खाद्य पूर्ति विभाग भी कोरोना वारियर्स की भूमिका निभा रहा है.
खाद्य पूर्ति विभाग के अधिकारी गिरीश जोशी ने बताया कि ब्लॉक कोटाबाग क्षेत्र में 32 राशन की दुकानें, कोटाबाग भंडारण व 20 राशन की दुकानें रामनगर खाद्यान्न भंडारण के अंतर्गत आती हैं. उन्होंने बताया कि कोटाबाग ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली सभी दुकानों पर अप्रैल तक का राशन उपलब्ध करा दिया गया है. 50 प्रतिशत दुकानों पर जून तक का राशन उपलब्ध कराया गया है. इसी के साथ प्रधानमंत्री निशुल्क योजना से मिलने वाला राशन भी 25 प्रतिशत दुकानों पर उपलब्ध करा दिया गया है. बाकी दुकानों पर भी राशन भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: सब्जी विक्रेताओं को धमकाने का वीडियो हुआ वायरल, 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जोशी ने बताया कि निशुल्क वाला राशन अंत्योदय, बीपीएल व पीएचएच धारकों को प्रति यूनिट 5 किलो मिलेगा. इसी के साथ क्षेत्र में जिन लोगों के राशन कार्ड नहीं बने हैं या मजदूर लोग फंसे हुए हैं, उन्हें भी राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. ऐसे लोग संबंधित पटवारी को अपना नाम अंकित करा सकते हैं. खाद्य पूर्ति विभाग के अधिकारी गिरीश जोशी ने बताया कि हर व्यक्ति तक राशन पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है, जिसके लिए कर्मचारी रात दिन मेहनत में लगे हुए हैं.