ETV Bharat / state

त्योहारी सीजन के मद्देनजर खाद्य विभाग की छापेमारी

author img

By

Published : Oct 20, 2020, 6:00 PM IST

नैनीताल में त्योहारी सीजन को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने कई मिठाई की दुकानों और रेस्टोरेंट्स में छापेमारी किया.

नैनीताल
मिलावटखोर पर कार्रवाई

नैनीताल: प्रदेश में त्योहारी सीजन को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम मिठाई दुकानों और रेस्टोरेंट में छापेमारी कर रही है. वहीं, इसी क्रम में नैनीताल खाद्य सुरक्षा विभाग ने भी मिठाई की दुकानों और रेस्टोरेंट का औचक छापेमारी किया. जिससे व्यवसायियों में हड़कंप मच गया.

त्योहारी सीजन को देखते हुए अब खाने पीने की चीजों में मिलावट करने वाले मिलावटखोर भी सक्रिय हो गए हैं. इसी को देखते हुए आज नैनीताल में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने नैनीताल में मिठाई दुकानों और रेस्टोरेंट्स समेत अन्य दुकानों में छापेमारी की.

खाद्य विभाग की छापेमारी.

इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी अश्वनी सिंह ने तल्लीताल मल्लीताल की मिठाई दुकानों से सेंपलिंग एकत्र की गई है. सभी नमूनों को जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है. रिपोर्ट के आधार पर दुकान स्वामियों पर कार्रवाई की जाएगी, छापेमारी के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के द्वारा करीब 5 दुकानदारों को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा गया है. वहीं, खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा कई दुकानों से कुट्टू के आटे का नमूना भी एकत्र किया गया.

ये भी पढ़ें: हंसी 'दीदी' से मिलने पहुंची मंत्री रेखा आर्य, महिला कल्याण विभाग में नौकरी का प्रस्ताव

खाद्य सुरक्षा विभाग अधिकारी अश्वनी सिंह ने बताया कि बीते दिनों रुड़की में व्रत के दौरान कुट्टू आटा से बने खाना खाने से करीब सौ लोग बीमार हो गए, जिसके बाद अब खाद्य विभाग त्योहारी सीजन को देखते हुए छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. ताकि मिलावटखोर जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ ना कर सकें.

नैनीताल: प्रदेश में त्योहारी सीजन को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम मिठाई दुकानों और रेस्टोरेंट में छापेमारी कर रही है. वहीं, इसी क्रम में नैनीताल खाद्य सुरक्षा विभाग ने भी मिठाई की दुकानों और रेस्टोरेंट का औचक छापेमारी किया. जिससे व्यवसायियों में हड़कंप मच गया.

त्योहारी सीजन को देखते हुए अब खाने पीने की चीजों में मिलावट करने वाले मिलावटखोर भी सक्रिय हो गए हैं. इसी को देखते हुए आज नैनीताल में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने नैनीताल में मिठाई दुकानों और रेस्टोरेंट्स समेत अन्य दुकानों में छापेमारी की.

खाद्य विभाग की छापेमारी.

इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी अश्वनी सिंह ने तल्लीताल मल्लीताल की मिठाई दुकानों से सेंपलिंग एकत्र की गई है. सभी नमूनों को जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है. रिपोर्ट के आधार पर दुकान स्वामियों पर कार्रवाई की जाएगी, छापेमारी के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के द्वारा करीब 5 दुकानदारों को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा गया है. वहीं, खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा कई दुकानों से कुट्टू के आटे का नमूना भी एकत्र किया गया.

ये भी पढ़ें: हंसी 'दीदी' से मिलने पहुंची मंत्री रेखा आर्य, महिला कल्याण विभाग में नौकरी का प्रस्ताव

खाद्य सुरक्षा विभाग अधिकारी अश्वनी सिंह ने बताया कि बीते दिनों रुड़की में व्रत के दौरान कुट्टू आटा से बने खाना खाने से करीब सौ लोग बीमार हो गए, जिसके बाद अब खाद्य विभाग त्योहारी सीजन को देखते हुए छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. ताकि मिलावटखोर जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ ना कर सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.