नैनीताल: लॉकडाउन के कारण रोजी-रोटी का संकट झेल रहे लोगों की मदद भी की जा रही है. सरकार के साथ कई सामाजिक संस्थाएं भी इस कठिन समय में लोगों के काम आ रहे हैं. नैनीताल में घुघु खान सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शेरवानी होटल की ओर से खाद्य सामग्री वितरित की गई है.
शेरवानी होटल के जीएम गोपाल दत्त ने बताया कि होटल प्रबंधन की ओर से नैनीताल के गांव नारायण नगर के लगभग 35 परिवारों के तीन सौ लोगों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया है. खाद्य का वितरण कर रहे लोगों का कहना है कि इस आपात स्थिति में उनकी ओर से ज्यादा से ज्यादा गरीबों की मदद की जाएगी.
ये भी पढ़ें: तड़के तीन बजे से ही खाता खुलवाने को पोस्ट ऑफिस में उमड़ रहे लोग, पर हाथ लग रही मायूसी
देश में लॉकडाउन के बाद कुछ सामाजिक लोग, संस्था और संगठन अपने-अपने स्तर से गरीबों की मदद कर रहे हैं. लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों के लोग अभी भी मदद की बाट जोह रहे हैं. मैदानी क्षेत्रों में तो लोग गरीबों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं, लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों को अभी तक कम मदद ही मिल पाई है. हालांकि राज्य सरकार की ओर से उन्हें 3 महीने का खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है, लेकिन कुछ मूलभूत सुविधाएं ऐसी हैं जिससे लोग अभी भी महरूम हैं.