रामनगर: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में पर्यटन सीजन शुरू हो गया है. देश और विदेश से आने वाले पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए खाद्य विभाग द्वारा इस पर्यटन सीजन को लेकर तैयारियां करना शुरू कर दी है. इसी कड़ी में जिसको लेकर रामनगर में खाद्य विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया है. चेकिंग अभियान का मुख्य उद्देश्य पर्यटकों को मिलावट वाले सामानों के इस्तेमाल से बचाना है.
ये भी पढ़ें: कल से हरिद्वार में शुरू होगी विहिप की बड़ी बैठक,लैंड जिहाद, डेमोग्राफिक चेंज जैसे मुद्दों पर होगी चर्चा
खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामनगर नंदकिशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्यटन सीजन को लेकर खाद्य सचिव और आयुक्त के निर्देश पर विभाग द्वारा रामनगर क्षेत्र में होटल और रिसोर्ट में चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी दौरान 7 खाद्य वस्तुओं के सैंपल भी लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि सभी होटल और रिसोर्ट स्वामियों से विभाग के नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई है. इसके अलावा कुछ स्थानों पर गंदगी देखने को मिली. जिस पर संबंधित होटल और रिसॉर्ट स्वामी को सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए नोटिस देने की भी कार्रवाई की गई है.
बता दें कि कॉर्बेट पार्क भारत का पहला राष्ट्रीय पार्क है, जो सन् 1936 में स्थापित हुआ था. पहले इसका नाम हैली नेशनल पार्क था. 1957 में महान प्रकृतिवादी जिम कॉर्बेट की याद में पार्क को कॉर्बेट नेशनल पार्क के रूप में परिवर्तित किया गया. पार्क की दूरी नैनीताल से कालाढूंगी और रामनगर होते हुए 118 किलोमीटर है.
ये भी पढ़ें: उमेश कुमार की मेजबानी की कायल हुई कंगना, किया 'THANK' U पोस्ट