हल्द्वानी: शीतकाल के दौरान पर्वतीय जनपदों में भारी बर्फबारी की संभावना के मद्देनजर खाद्य विभाग अलर्ट हो गया है. बर्फबारी के दौरान लोगों को खाद्यान्न का संकट न हो इसके लिए विभाग ने 5 जनपदों को 3 महीने का अतिरिक्त राशन भेजने का काम शुरू कर दिया है. जिससे बर्फबारी के दौरान राशन कार्ड धारकों को समय से राशन उपलब्ध कराया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें: झोपड़ी में सो रहे मजदूरों पर हाथियों का हमला, एक की मौत, तीन घायल
जानकारी के मुताबिक, कुमाऊं मंडल के 5 जनपदों के लिए 1 साथ 35 हजार कुंतल गेहूं और 1 लाख 80 हजार कुंतल चावल उठान होना है. अभी तक 82 हजार कुंतल गेहूं जबकि 1 लाख 6 हजार कुंतल चावल का उठान हो चुका है. क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक अधिकारी ललित मोहन रयाल ने बताया कि जिले के सभी डीएसओ को जल्द से जल्द राशन उठान के निर्देश जारी किए गए हैं.