ETV Bharat / state

बर्फबारी से पहले प्रशासन ने कसी कमर, समय पर हो रही राशन की सप्लाई - Uttarakhand Food Department Ration Supply

पहाड़ी जनपदों में अक्सर बर्फबारी के कारण लोगों तक राशन पहुंचाने में परेशानी होती है. इसी को देखते हुए इस बार पांच पहाड़ी जिलों को खाद्य विभाग ने पहले ही राशन भेजने का काम शुरू कर दिया है.

haldwani
हल्द्वानी
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 10:24 AM IST

Updated : Dec 3, 2020, 1:08 PM IST

हल्द्वानी: शीतकाल के दौरान पर्वतीय जनपदों में भारी बर्फबारी की संभावना के मद्देनजर खाद्य विभाग अलर्ट हो गया है. बर्फबारी के दौरान लोगों को खाद्यान्न का संकट न हो इसके लिए विभाग ने 5 जनपदों को 3 महीने का अतिरिक्त राशन भेजने का काम शुरू कर दिया है. जिससे बर्फबारी के दौरान राशन कार्ड धारकों को समय से राशन उपलब्ध कराया जा सकेगा.

बर्फबारी से पहले प्रशासन ने कसी कमर.
क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक अधिकारी ललित मोहन रयाल ने बताया कि शीतकाल के दौरान कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर और नैनीताल जनपद में बर्फबारी के दौरान लोगों को समय से राशन उपलब्ध नहीं हो पाता है. इसी को देखते हुए इस बार खाद्य विभाग ने इन सभी जिलों के जिला पूर्ति अधिकारियों को राशन की पूर्ति के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि नवंबर, दिसंबर और जनवरी माह के राशन उठान का काम जारी है.

ये भी पढ़ें: झोपड़ी में सो रहे मजदूरों पर हाथियों का हमला, एक की मौत, तीन घायल

जानकारी के मुताबिक, कुमाऊं मंडल के 5 जनपदों के लिए 1 साथ 35 हजार कुंतल गेहूं और 1 लाख 80 हजार कुंतल चावल उठान होना है. अभी तक 82 हजार कुंतल गेहूं जबकि 1 लाख 6 हजार कुंतल चावल का उठान हो चुका है. क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक अधिकारी ललित मोहन रयाल ने बताया कि जिले के सभी डीएसओ को जल्द से जल्द राशन उठान के निर्देश जारी किए गए हैं.

हल्द्वानी: शीतकाल के दौरान पर्वतीय जनपदों में भारी बर्फबारी की संभावना के मद्देनजर खाद्य विभाग अलर्ट हो गया है. बर्फबारी के दौरान लोगों को खाद्यान्न का संकट न हो इसके लिए विभाग ने 5 जनपदों को 3 महीने का अतिरिक्त राशन भेजने का काम शुरू कर दिया है. जिससे बर्फबारी के दौरान राशन कार्ड धारकों को समय से राशन उपलब्ध कराया जा सकेगा.

बर्फबारी से पहले प्रशासन ने कसी कमर.
क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक अधिकारी ललित मोहन रयाल ने बताया कि शीतकाल के दौरान कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर और नैनीताल जनपद में बर्फबारी के दौरान लोगों को समय से राशन उपलब्ध नहीं हो पाता है. इसी को देखते हुए इस बार खाद्य विभाग ने इन सभी जिलों के जिला पूर्ति अधिकारियों को राशन की पूर्ति के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि नवंबर, दिसंबर और जनवरी माह के राशन उठान का काम जारी है.

ये भी पढ़ें: झोपड़ी में सो रहे मजदूरों पर हाथियों का हमला, एक की मौत, तीन घायल

जानकारी के मुताबिक, कुमाऊं मंडल के 5 जनपदों के लिए 1 साथ 35 हजार कुंतल गेहूं और 1 लाख 80 हजार कुंतल चावल उठान होना है. अभी तक 82 हजार कुंतल गेहूं जबकि 1 लाख 6 हजार कुंतल चावल का उठान हो चुका है. क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक अधिकारी ललित मोहन रयाल ने बताया कि जिले के सभी डीएसओ को जल्द से जल्द राशन उठान के निर्देश जारी किए गए हैं.

Last Updated : Dec 3, 2020, 1:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.