हल्द्वानी: जिले के दूरस्थ लालकुआं के गौलापार विधानसभा क्षेत्र में सूखी नदी के किनारे पड़ने वाले विजयपुर गांव के लोग खतरे की जद में हैं. बारिश के बाद सूखी नदी का जलस्तर बढ़ने से गांव में पानी भर गया है, जिससे गांव का संपर्क शहर से टूट गया है. जिससे ग्रामीणों में रोष देखने को मिल रहा है. लोगों ने प्रशासन से पुल बनवाने की मांग की है.
बता दें, राजा विजय चंद्र के ब्रिटिश कालीन विजयपुर गांव आज भी सड़क मार्ग से नहीं जुड़ा है. गांव और सड़क के बीच पड़ने वाली सूखी नदी आज भी लोगों के बीच का रोड़ा बनी हुई है. आलम ये है कि विजयपुर गांव के बच्चे बारिश के मौसम में अपने घर पर ही रहते हैं, क्योंकि सूखी नदी के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं.
पढ़ें- प्रदेश के सबसे बड़े जल शक्ति अभियान के तहत 32 मिनट में लगाए गए 3,2000 पेड़
वहीं, इस मामले में विधायक नवीन दुमका का कहना है कि विजयपुर गांव को लेकर सरकार गंभीर है और इस पूरे मामले में शासन स्तर पर बात की जा चुकी है. बरसात के बाद नदी पर पुल का निर्माण करवा दिया जाएगा.