कालाढूंगी: तराई पश्चिमी वन प्रभाग के बन्नाखेड़ा रेंज में अवैध खनन की शिकायत पर वन विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली और दो डंपर को सीज कर दिया है. जिसके बाद वन विभाग और पुलिस की आगे की कार्रवाई जारी है.
तराई पश्चिमी वन प्रभाग के बन्नाखेड़ा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी लक्ष्मण सिंह मर्तोलिया और उधमसिंह नगर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए खनन में लगे तीन ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज कर दिया है. लंबे समय से अवैध खनन की शिकायतों के चलते वन विभाग और उधम सिंह नगर की पुलिस टीम द्वारा अवैध खनन पर कार्रवाई की गई. वहीं वन क्षेत्राधिकारी लक्ष्मण सिंह मर्तोलिया ने कहा कि आगे भी अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.
पढ़ें: रुड़की: पुरुषोत्तम रेजीडेंसी में कालोनी के लोगों का हंगामा
तराई पश्चिमी वन प्रभाग के बन्नाखेडा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी लक्ष्मण सिंह मर्तोलिया ने बताया कि काफी लंबे समय से अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी. जिसको देखते हुए वन विभाग ने उधम सिंह नगर पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त छापेमारी की कार्रवाई की. छापेमारी के दौरान टीम द्वारा पांच वाहनों को सीज कर दिया गया है.