ETV Bharat / state

रामनगर: कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से बीचों-बीच फंसे लोग, दो को किया रेस्क्यू

author img

By

Published : Jul 26, 2020, 7:57 AM IST

Updated : Jul 26, 2020, 10:48 AM IST

बारिश से कोसी नदी उफान पर है. वहीं मछली पकड़ने गए कुछ लोग कोसी नदी के बीचों-बीच फंस गए. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने प्रशासन को दी.

ramnagar
कोसी नदी में फंसे लोग

रामनगर: पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. उधर जल निगम की ओर से कोसी नदी में पानी छोड़ा गया है, जिससे नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है. मछली पकड़ने गए कुछ लोग कोसी नदी के बीचों-बीच फंस गए. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने प्रशासन को दी. सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रशासन ने तत्काल रेस्क्यू चलाकर दो लोगों को बचा लिया. जबकि अन्य फंसे लोगों के लिए रेस्क्यू कार्य जारी है.

कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से बीचों-बीच फंसे लोग.

दरअसल, पहाड़ों में बीते 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश से कोसी नदी उफान पर है. वहीं, रामनगर के पुछड़ी गांव और पम्पापुरी क्षेत्र में यानी दो जगहों पर 4 से 5 लोग कोसी नदी में मछली पकड़ने गए थे. नदी का जलस्तर बढ़ने से सभी नदी के बीचों-बीच फंस गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम दोनों स्थानों पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. टीम ने पुछड़ी गांव में 2 लोगों को तो रेस्क्यू कर लिया, लेकिन बताया जा रहा है कि पम्पापुरी क्षेत्र में 3 लोग अभी भी फंसे हुए हैं. जिनके बचाव के लिए रेस्क्यू तेज कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: हरदा ने सीएम त्रिवेंद्र को बताया 'कोरोना पैकेज प्लॉन', चारधाम यात्रा खोले जाने को सराहा

वहीं, पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज गैरोला ने बताया कि आसपास के लोगों से नदी में कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना मिली थी. इस पर एक टीम का गठन कर तत्काल मौके पर भेजा गया. टीम ने रेस्क्यू कर 2 लोगों को सकुशल बचा लिया है. लेकिन पम्पापुरी क्षेत्र में 3 लोगों के नदी में फंसे होने की आशंका अभी भी है. उन्होंने आगे बताया कि हल्द्वानी से भी एसडीआरएफ की एक टीम को बुलाया गया है.

रामनगर: पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. उधर जल निगम की ओर से कोसी नदी में पानी छोड़ा गया है, जिससे नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है. मछली पकड़ने गए कुछ लोग कोसी नदी के बीचों-बीच फंस गए. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने प्रशासन को दी. सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रशासन ने तत्काल रेस्क्यू चलाकर दो लोगों को बचा लिया. जबकि अन्य फंसे लोगों के लिए रेस्क्यू कार्य जारी है.

कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से बीचों-बीच फंसे लोग.

दरअसल, पहाड़ों में बीते 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश से कोसी नदी उफान पर है. वहीं, रामनगर के पुछड़ी गांव और पम्पापुरी क्षेत्र में यानी दो जगहों पर 4 से 5 लोग कोसी नदी में मछली पकड़ने गए थे. नदी का जलस्तर बढ़ने से सभी नदी के बीचों-बीच फंस गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम दोनों स्थानों पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. टीम ने पुछड़ी गांव में 2 लोगों को तो रेस्क्यू कर लिया, लेकिन बताया जा रहा है कि पम्पापुरी क्षेत्र में 3 लोग अभी भी फंसे हुए हैं. जिनके बचाव के लिए रेस्क्यू तेज कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: हरदा ने सीएम त्रिवेंद्र को बताया 'कोरोना पैकेज प्लॉन', चारधाम यात्रा खोले जाने को सराहा

वहीं, पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज गैरोला ने बताया कि आसपास के लोगों से नदी में कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना मिली थी. इस पर एक टीम का गठन कर तत्काल मौके पर भेजा गया. टीम ने रेस्क्यू कर 2 लोगों को सकुशल बचा लिया है. लेकिन पम्पापुरी क्षेत्र में 3 लोगों के नदी में फंसे होने की आशंका अभी भी है. उन्होंने आगे बताया कि हल्द्वानी से भी एसडीआरएफ की एक टीम को बुलाया गया है.

Last Updated : Jul 26, 2020, 10:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.