हल्द्वानी: प्रदेश सरकार सूबे में ऑर्गेनिक मंडी की स्थापना करने जा रही है, जिसका उद्घाटन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे. मंडी परिषद विपणन बोर्ड के अध्यक्ष गजराज बिष्ट ने हल्द्वानी में प्रदेश का पहला ऑर्गेनिक मंडी की स्थापना की बात कही है. इस मंडी में केवल ऑर्गेनिक खेती के उत्पाद को ही खरीदा और बेचा जाएगा, जिससे ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा मिल सके.
मंडी परिषद विपणन बोर्ड के अध्यक्ष गजराज बिष्ट ने बताया कि प्रदेश में ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार हल्द्वानी में प्रदेश का पहला ऑर्गेनिक मंडी की स्थापना करने जा रही है. पहाड़ के परंपरागत ऑर्गेनिक अनाज, फल और सब्जी के लिए काम किया जाएगा. इस मंडी में केवल ऑर्गेनिक उत्पाद ही खरीदा और बेचा जाएगा.
गजराज बिष्ट ने बताया कि ऑर्गेनिक खेती का उत्पादन करने वाले किसानों को कृषि विभाग द्वारा ऑर्गेनिक खेती का प्रमाण पत्र दिया जाएगा. प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्र में होने वाले प्रमुख फसल चौलाई, झंगोरा और मड़वा का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय कर दिया गया है. इसके साथ ही सभी मंडी समितियों को परंपरागत फसल खरीदने की अनुमति दे दी गई है.
ये भी पढ़ें: तीर्थनगरी में महिला ने शुरू किया 'रोटी बैंक', दिव्यांग होने के बावजूद गरीबों में बांटती हैं खाना
उन्होंने बताया कि परंपरागत खेती को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय स्तर पर मंडी समितियां अपने क्षेत्र में होने वाले उत्पादन की खरीद करेंगे, जिससे पहाड़ के किसानों को कृषि उत्पादन की बिक्री के लिए बाजार की तलाश नहीं करना पड़ेगा.