हल्द्वानी: बीते सोमवार से नैनीताल जिला रेड जोन घोषित हो चुका है. लिहाजा पुराने नियम-कानूनों में फेरबदल भी किया गया है. ऐसे में सोमवार को रेड जोन में पहली बारात पहुंची. जहां सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए कुमाऊंनी रीति रिवाज के साथ शादी का आयोजन हुआ.
हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र के रहने वाला दूल्हा हरीश और मंगल पराओ हल्द्वानी की रहने वाली दुल्हन अंजू सात फेरे लेकर एक दूजे के संग सात जन्मों के बंधन में बंध गए. रेड जोन घोषित होने के बाद आई पहली बारात में दूल्हा-दुल्हन और वर-वधू पक्ष भी मास्क में नजर आए. प्रशासन द्वारा दी गई परमिशन के अनुरूप और केंद्र सरकार और राज्य सरकार की गाइड लाइन के हिसाब से शादी और बारात समारोह में सैनिटाइजेशन से लेकर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया. दूल्हे ने प्रशासन की पहल का समर्थन करते हुए सहयोग करने की अपील की.
ये भी पढ़ें: दुग्ध क्षेत्र में सबसे ज्यादा तरक्की कर रहा नैनीताल
कुमाऊंनी रीति-रिवाज से हुए रेड जोन के इस पहले विवाह में प्रशासनिक नियम कानूनों का भी पालन किया गया. वहीं, सीमित लोगों की मौजूदगी में यह विवाह समारोह संपन्न हुआ.