रामनगर: रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय में बने ब्लड बैंक के शुभारंभ के बाद पहला ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया. क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि के नेतृत्व में कैंप लगाया गया. 10 साल के इंतजार के बाद पिछले महीने रामदत्त चिकित्सालय में ब्लड बैंक का शुभारंभ किया गया था.
ब्लड बैंक का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट द्वारा किया गया था. क्षेत्र के मरीजों को किसी प्रकार की खून की कमी न हो और जरूरत पड़ने पर बाहर नहीं जाने पड़े इसके लिए ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया. बता दें कि ब्लड डोनेशन कैंप में क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत के नेतृत्व में बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. इस दौरान सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत ने कहा कि लगातार क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते मरीजों और खून की कमी को देखते हुए ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया.
ये भी पढ़ें: कोरोना से हो रही मौत पर दुखी हैं 'हरदा', ट्वीट करके जताया शोक, केंद्र से पूछा सवाल
सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि इसका मकसद ये था कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की खून की जरूरत पड़ने पर मरीजों के परिजनों को दिक्कत का सामना न करना पड़े. ब्लड बैंक के शुभारंभ होने के बाद पहली बार उनके द्वारा ब्लड डोनशन कैंप लगाया गया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया.
ये भी पढ़ें: World Oceans Day: युवा चित्रकार राजेश चन्द्र की पेंटिंग UN प्रदर्शनी में शामिल
बता दें कि ब्लड डोनेशन कैंप का शुभारंभ क्षेत्र की ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत ने रिबन काटकर किया.