ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में फायरिंग, चार लोग घायल, पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार - हल्द्वानी में गोली लगने से चार घायल

हल्द्वानी में सोमवार को जमीनी विवाद के बीच दो पक्षों में जमकर झगड़ा हुआ. इस दौरान एक पक्ष की तरफ से गोली भी चली, जिसमें चार लोग घायल हो गए.

जमीनी विवाद में फायरिंग
जमीनी विवाद में फायरिंग
author img

By

Published : Jan 17, 2022, 5:30 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया था. इस दौरान एक पक्ष की तरफ से फायरिंग की गई, जिसमें चार लोग गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें परिजनों ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया. वहीं इस घटना का गोली चलाने वाला पक्ष फरार हो गया. मामला हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक यहां आरटीओ रोड पर कुसुम खेड़ा में यूपी के बिलासपुर निवासी गुरदेव सिंह की जमीन है. गुरदेव सिंह इस जमीन को बेचना चाहता है. सोमवार को गुरदेव सिंह हरियाणा के रहने वाले दो प्रॉपर्टी डीलरों को जमीन दिखाने लाया था, लेकिन तभी वहां शमशेर सिंह भी अपने साथियों के साथ पहुंच गया.

जमीनी विवाद में फायरिंग

पढ़ें- गैलेक्सी कंपनी का मालिक रोहित कुमार गिरफ्तार, पाकिस्तान बॉर्डर से साइबर ठगी में पकड़ा गया

शमशेर सिंह, गुरदेव सिंह का रिश्तेदार ही है और उसकी जमीम भी गुरदेव सिंह के बारबर में ही हैं. दोनों के बीच विवाद ये है कि शमशेर सिंह इस जमीन को अपनी बताता है. इसको लेकर पहले भी दोनों के बीच मारपीट हो चुकी है. सोमवार को भी दोनों के बीच जमीन के विवाद में बहस हुई. इस दौरान शमशेर सिंह ने अपने साथियों के साथ गुरदेव सिंह और उसके साथ आए प्रॉपर्टी डीलरों पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में चार लोग घायल हो गए.

घायलों में कुलविंदर सिंह, हरपाल सिंह, साहिल और दर्शन सिंह है. घायलों को तत्काल बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की है.

एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. बाकी के आरोपी फरार चल रहे है, जिनकी तलाश की जा रही है. मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है. हालांकि अभीतक इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर आते ही आगे की कार्रवाई भी जाएगी.

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया था. इस दौरान एक पक्ष की तरफ से फायरिंग की गई, जिसमें चार लोग गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें परिजनों ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया. वहीं इस घटना का गोली चलाने वाला पक्ष फरार हो गया. मामला हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक यहां आरटीओ रोड पर कुसुम खेड़ा में यूपी के बिलासपुर निवासी गुरदेव सिंह की जमीन है. गुरदेव सिंह इस जमीन को बेचना चाहता है. सोमवार को गुरदेव सिंह हरियाणा के रहने वाले दो प्रॉपर्टी डीलरों को जमीन दिखाने लाया था, लेकिन तभी वहां शमशेर सिंह भी अपने साथियों के साथ पहुंच गया.

जमीनी विवाद में फायरिंग

पढ़ें- गैलेक्सी कंपनी का मालिक रोहित कुमार गिरफ्तार, पाकिस्तान बॉर्डर से साइबर ठगी में पकड़ा गया

शमशेर सिंह, गुरदेव सिंह का रिश्तेदार ही है और उसकी जमीम भी गुरदेव सिंह के बारबर में ही हैं. दोनों के बीच विवाद ये है कि शमशेर सिंह इस जमीन को अपनी बताता है. इसको लेकर पहले भी दोनों के बीच मारपीट हो चुकी है. सोमवार को भी दोनों के बीच जमीन के विवाद में बहस हुई. इस दौरान शमशेर सिंह ने अपने साथियों के साथ गुरदेव सिंह और उसके साथ आए प्रॉपर्टी डीलरों पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में चार लोग घायल हो गए.

घायलों में कुलविंदर सिंह, हरपाल सिंह, साहिल और दर्शन सिंह है. घायलों को तत्काल बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की है.

एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. बाकी के आरोपी फरार चल रहे है, जिनकी तलाश की जा रही है. मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है. हालांकि अभीतक इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर आते ही आगे की कार्रवाई भी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.