ETV Bharat / state

'Fire in the mountain' को लॉस एंजिल्स में मिला बेस्ट फिचर फिल्म का अवॉर्ड

author img

By

Published : May 29, 2021, 7:31 PM IST

शॉर्ट फिल्म "फायर इन द माउंटेन" को 19वें भारतीय फिल्म फेस्टिवल लॉस एंजिल्स में बेस्ट फीचर फिल्म का ऑडियंस अवार्ड मिला है. यह फिल्म उत्तराखंड के पहाड़ की समस्याओं पर अधारित है. फिल्म में देवभूमि के कई कलाकारों ने काम किया है.

'Fire in the mountain' को मिला अवार्ड
'Fire in the mountain' को मिला अवार्ड

हल्द्वानी: जार पिक्चर्स के बैनर तले उत्तराखंड के पहाड़ की मूलभूत समस्याओं पर आधारित शॉर्ट फिल्म "फायर इन द माउंटेन" (Fire in the mountain) को 19वें भारतीय फिल्म फेस्टिवल लॉस एंजिल्स (19th Indian Film Festival Los Angeles) में बेस्ट फीचर फिल्म का ऑडियंस अवार्ड मिला है. साथ ही पिक्चर के हीरो चंदन सिंह बिष्ट को बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिला. फिल्म में उत्तराखंड के कई कलाकारों ने काम किया है. वहीं, इस फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के कई मनोरम स्थानों पर की गयी. 62 फिल्मों में 'फायर द माउंटेन फिल्म' ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता है.

बेस्ट फीचर फिल्म का ऑडियंस अवार्ड मिला
बेस्ट फीचर फिल्म का ऑडियंस अवार्ड मिला

ये भी पढ़ें: नैनीताल के सोनापानी में चल रही फिल्म की शूटिंग, लोगों ने किया विरोध

फिल्म के मुख्य अभिनेता चंदन सिंह बिष्ट (Actor Chandan Singh Bisht), जो उत्तराखंड के चौखुटिया निवासी हैं, उन्होंने बताया कि फिल्म निर्देशक अजीत पाल और प्रोड्यूसर विनय राय हैं. इस फिल्म की शूटिंग 2 साल तक उत्तराखंड के मुनस्यारी, पिथौरागढ़ के अलावा कई पहाड़ों की सुंदर वादियों में की गई थी. इस शॉर्ट फिल्म में मुख्य रूप से पहाड़ की पीड़ा को दर्शाया गया है. इस फिल्म में पुरानी और आधुनिक परंपराओं के साथ-साथ पहाड़ की संस्कृति सभ्यता को भी दिखाया गया है. वहीं फिल्म में पहाड़ की जीवन शैली को भी दर्शाया गया है.

'Fire in the mountain' को मिला अवार्ड
'Fire in the mountain' को मिला अवार्ड

फिल्म में मुख्य अभिनेता चंदन सिंह बिष्ट और अभिनेत्री विनम्रता राय हैं. उसके अलावा नैनीताल निवासी मदन मेहरा, मयंक गैड़ा ने भी अभिनय किया है. उत्तराखंड की समस्याओं पर आधारित इस फिल्म को लॉस एंजिल्स में बेस्ट फिल्म अवॉर्ड मिलने पर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और अभिनेताओं को बधाई मिल रही है. उन्होंने कहा कि यह फिल्म आने वाले दिनों में पूरी दुनिया में धूम मचाएगी. यह उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है कि सारी दुनिया उत्तराखंड की संस्कृति और सभ्यता से अवगत होगी.

हल्द्वानी: जार पिक्चर्स के बैनर तले उत्तराखंड के पहाड़ की मूलभूत समस्याओं पर आधारित शॉर्ट फिल्म "फायर इन द माउंटेन" (Fire in the mountain) को 19वें भारतीय फिल्म फेस्टिवल लॉस एंजिल्स (19th Indian Film Festival Los Angeles) में बेस्ट फीचर फिल्म का ऑडियंस अवार्ड मिला है. साथ ही पिक्चर के हीरो चंदन सिंह बिष्ट को बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिला. फिल्म में उत्तराखंड के कई कलाकारों ने काम किया है. वहीं, इस फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के कई मनोरम स्थानों पर की गयी. 62 फिल्मों में 'फायर द माउंटेन फिल्म' ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता है.

बेस्ट फीचर फिल्म का ऑडियंस अवार्ड मिला
बेस्ट फीचर फिल्म का ऑडियंस अवार्ड मिला

ये भी पढ़ें: नैनीताल के सोनापानी में चल रही फिल्म की शूटिंग, लोगों ने किया विरोध

फिल्म के मुख्य अभिनेता चंदन सिंह बिष्ट (Actor Chandan Singh Bisht), जो उत्तराखंड के चौखुटिया निवासी हैं, उन्होंने बताया कि फिल्म निर्देशक अजीत पाल और प्रोड्यूसर विनय राय हैं. इस फिल्म की शूटिंग 2 साल तक उत्तराखंड के मुनस्यारी, पिथौरागढ़ के अलावा कई पहाड़ों की सुंदर वादियों में की गई थी. इस शॉर्ट फिल्म में मुख्य रूप से पहाड़ की पीड़ा को दर्शाया गया है. इस फिल्म में पुरानी और आधुनिक परंपराओं के साथ-साथ पहाड़ की संस्कृति सभ्यता को भी दिखाया गया है. वहीं फिल्म में पहाड़ की जीवन शैली को भी दर्शाया गया है.

'Fire in the mountain' को मिला अवार्ड
'Fire in the mountain' को मिला अवार्ड

फिल्म में मुख्य अभिनेता चंदन सिंह बिष्ट और अभिनेत्री विनम्रता राय हैं. उसके अलावा नैनीताल निवासी मदन मेहरा, मयंक गैड़ा ने भी अभिनय किया है. उत्तराखंड की समस्याओं पर आधारित इस फिल्म को लॉस एंजिल्स में बेस्ट फिल्म अवॉर्ड मिलने पर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और अभिनेताओं को बधाई मिल रही है. उन्होंने कहा कि यह फिल्म आने वाले दिनों में पूरी दुनिया में धूम मचाएगी. यह उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है कि सारी दुनिया उत्तराखंड की संस्कृति और सभ्यता से अवगत होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.