हल्द्वानी: आवास विकास इलाके में स्थित बीएसएनएल मुख्यालय में शनिवार को आग लगने से हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग भीषण होती जा रही थी. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.
पढ़ें- ड्रग फैक्ट्री मालिक ने लगाया बदनाम करने का आरोप, न्यायालय जाने की धमकी
जानकारी के मुताबिक बीएसएनएल मुख्यालय के परिसर में कूड़े का ढेर और वेस्ट मटेरियल पड़ा हुआ है. शनिवार को इसमें अचानक आग लग गई. आग किस कारण से लगी इसका अभीतक पता नहीं लग पाया है. जिस जगह आग लगी थी वहां से कुछ दूरी पर दर्जनों गाड़ियां खड़ी थीं. हालांकि कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए सभी गाड़ियों को वहां से हटा दिया. वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
इस आग से परिसर में रखे टेलीफोन की तार और वेस्ट मटेरियल जलकर राख हो गया. फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम आग लगने के कारणों की जांच कर रही है. बीएसएनएल की इतनी बड़ी बिल्डिंग में फायर को लेकर कोई सुरक्षा उपकरण भी नहीं थे.