रामनगर: धनतेरस के मौके पर एक गरीब की दीपावली का रंग फीका हो गया. छोई स्थित हनुमान धाम में एक व्यक्ति सूरज सिंह की झोपड़ी में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. आग लगने से झोपड़ी सहित सारा सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने के समय परिजन झोपड़ी में मौजूद नहीं थे.
आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी झोपड़ी जलकर राख हो गई. वहीं पीड़ित व्यक्ति सूरज ने बताया कि वह रामनगर की मिठाई की दुकान में काम करने के लिए गया था. परिजन गांव में ही मजदूरी करने गए थे. बच्चे बाहर खेल रहे थे. इसी बीच झोपड़ी में किसी वजह से शॉर्ट सर्किट हो गया. बच्चों ने आग लगती देखी तो आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने पास रखी घास की वजह से भयंकर रूप ले लिया.
यह भी पढ़ें-हरिद्वार: आवागमन के लिए खोला गया सूखी नदी पर बना अस्थायी पुल
ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तेज हवा की वजह से सामान नहीं बचा पाए. देखते ही देखते आग ने पूरी झोपड़ी में रखे सामान को खाक कर दिया. सूरज ने बताया कि आग में 50 हजार का सामान जल गया, गेहूं, आटा, बिस्तर सब कुछ जलकर राख हो गया. आग से नुकसान की वजह से सूरज का परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया. वहीं आसपास के ग्रामीण परिवार की आर्थिक मदद के लिए आगे आ रहे हैं. जबकि प्रशासन का कोई भी कर्मचारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा.