ETV Bharat / state

अचानक धू-धू कर जलने लगी सर्विस सेंटर में खड़ी दो कारें, मची खलबली - haldwani latest news

हल्द्वानी काठगोदाम में एक सर्विस सेंटर में खड़ी दो कारें आग की चपेट में आग गई. मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन इस दौरान एक कार की टंकी फट गई. जिससे आग विकराल हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 31, 2023, 7:44 AM IST

Updated : May 31, 2023, 11:33 AM IST

अचानक धू-धू कर जलने लगी सर्विस सेंटर में खड़ी दो कारें

हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सर्विस सेंटर में खड़ी दो कारों में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. गनीमत रही कि समय रहते अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पा लिया नहीं तो सर्विस सेंटर के साथ-साथ कई अन्य गाड़ियां भी चपेट में आ सकती थी. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.

गौर हो कि काठगोदाम में उस समय खलबली मच गई, जब एक सर्विस सेंटर में दो कारें धू-धू कर जलने लगी. जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग दोनों कारों को अपनी चपेट में ले चुकी थी. जिसके बाद दमकल विभाग को घटना की सूचना दी गई. अग्निशमन अधिकारी गोविंद राम ने बताया कि अग्निशमन को सूचना प्राप्त हुई कि काठगोदाम थाना क्षेत्र के गौलापार रोड स्थित एक सर्विस सेंटर में खड़ी दो कारों में आग लगी हुई है.

Haldwani Kathgodam
आग पर काबू पाने की कोशिश करते दमकल कर्मी
पढ़ें-दोस्त से मर्सिडीज मांगकर दिल्ली से नैनीताल घूमने आया था युवक, कार जलकर हुई राख

सूचना मिलते ही तत्काल अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की. इस दौरान कार का पेट्रोल टंकी फट गया, जिससे आग और फैलने लगी. पेट्रोल टंकी फटने से फायर कर्मी भी बाल-बाल बचे. समय रहते अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पा लिया, जिसे कोई जनहानि नहीं हुई. प्रथम दृष्टया पूछताछ में पता चला कि आग लगने का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है, पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है.

अचानक धू-धू कर जलने लगी सर्विस सेंटर में खड़ी दो कारें

हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सर्विस सेंटर में खड़ी दो कारों में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. गनीमत रही कि समय रहते अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पा लिया नहीं तो सर्विस सेंटर के साथ-साथ कई अन्य गाड़ियां भी चपेट में आ सकती थी. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.

गौर हो कि काठगोदाम में उस समय खलबली मच गई, जब एक सर्विस सेंटर में दो कारें धू-धू कर जलने लगी. जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग दोनों कारों को अपनी चपेट में ले चुकी थी. जिसके बाद दमकल विभाग को घटना की सूचना दी गई. अग्निशमन अधिकारी गोविंद राम ने बताया कि अग्निशमन को सूचना प्राप्त हुई कि काठगोदाम थाना क्षेत्र के गौलापार रोड स्थित एक सर्विस सेंटर में खड़ी दो कारों में आग लगी हुई है.

Haldwani Kathgodam
आग पर काबू पाने की कोशिश करते दमकल कर्मी
पढ़ें-दोस्त से मर्सिडीज मांगकर दिल्ली से नैनीताल घूमने आया था युवक, कार जलकर हुई राख

सूचना मिलते ही तत्काल अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की. इस दौरान कार का पेट्रोल टंकी फट गया, जिससे आग और फैलने लगी. पेट्रोल टंकी फटने से फायर कर्मी भी बाल-बाल बचे. समय रहते अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पा लिया, जिसे कोई जनहानि नहीं हुई. प्रथम दृष्टया पूछताछ में पता चला कि आग लगने का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है, पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है.

Last Updated : May 31, 2023, 11:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.