नैनीतालः जिले के डीएसबी कॉलेज के गौरा देवी छात्रावास की रसोई में खाना बनाते समय सिलेंडर लीक होने के कारण आग लग गई. गनीमत रही कि हॉस्टल कर्मचारियों की सूझबूझ ने बड़ा हादसा टल गया. कर्मचारियों ने सिलेंडर को रसोई से निकाल कर बाहर फेंक दिया, इससे बड़ा हादसा होने से टल गया. रसोई में आग लगने की सूचना हॉस्टल वॉर्डन हेमा पालीवाल ने दमकल कर्मियों को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों ने दो सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाया.
घटना के मुताबिक, मंगलवार की शाम नैनीताल के डीएसबी कॉलेज के गौरा देवी छात्रावास की रसोई में रात का खाना बनाया जा रहा था. इस दौरान सिलेंडर लीक होने से अचाकर आग लग गई. आग लगने से छात्रावास में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि, हॉस्टल कर्मचारियों ने सूझबूझ से काम लेते हुए सिलेंडर को रसोई से निकालकर बारह खुले मैदान में फेंक दिया. इस बीच रसोई में मौजूद एक और सिलेंडर ने आग पकड़ ली. कर्मचारियों ने उक्त सिलेंडर को भी मैदान की तरफ उछाल दिया.
ये भी पढ़ें: ट्रक की टक्कर से चलती कार बनी आग का गोला, हरिद्वार के 4 लोग जिंदा जले
इससे पहले कर्मचारियों ने रसोई में आग लगने के दौरान हॉस्टल में रखे अग्नि सुरक्षा यंत्र का प्रयोग किया लेकिन यंत्र फेल साबित हुए. घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाई और हालातों को सामान्य किया. आग लगने से हॉस्टल में विद्युत और इंटरनेट आपूर्ति काफी देर तक ठप रही. घटना के दौरान 60 छात्राएं हॉस्टल में मौजूद थी.