हल्द्वानी: रोडवेज बस स्टेशन (Haldwani Roadways Station) के ठीक सामने नैनीताल हाईवे पर बिजली के पोल पर तार में आग(electric pole fire) लग गई. आग लगते ही रोडवेज और उसके आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची. उसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया गया. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू (Fire brigade team brought the fire under control) पाया. बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से पोल पर आग लगी.
गौरतलब है कि शहर में लगे बिजली के पोलो पर राजनीतिक दलों और कई कंपनियों के होर्डिंग भी लगे होते हैं, जो बिजली के पोल पर आग लगने की एक प्रमुख वजह होते हैं. शॉर्ट सर्किट के चलते आग होर्डिंग पर लग गई. फिलहाल, मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया.
पढे़ं- पूर्व सीएम त्रिवेंद्र बोले- 'उत्तराखंड में ब्लैकमेलिंग की पॉलिटिक्स नहीं चलनी चाहिए'
इस घटना में किसी भी तरह से जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ. मौके पर एसपी सिटी हरबंश सिंह फोर्स के साथ पहुंचे थे. फिलहाल, अभी स्थिति सामान्य है.