हल्द्वानी: रामपुर रोड स्थित एक लीसा फैक्ट्री में भीषण आग लगने की सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की 4 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग से करीब 30 लाख का लीसा जलकर खाक हो गया है.
रामपुर रोड स्थित फैक्ट्री में भीषण आग लगने की सूचना पर पुलिस और फायर विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची. जिसके बाद आग बुझाने की कोशिशें शुरू की गई. आग इतना भीषण था कि फायर ब्रिगेड कर्मचारी लीसे पर जितना पानी डाल रहे थे आग उतनी ही भड़कती जा रही थी. जिससे टीम की परेशानियां लगातार बढ़ रही थी. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आखिर फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया.
पढ़ें- बाजपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल के समर्थकों के साथ मारपीट, धरने पर बैठे आर्य
अग्निशमन अधिकारी मनिंदर पाल सिंह ने बताया कि आग लगने से फैक्ट्री में रखे करीब 30 लाख रुपये से अधिक का लीसा जलकर खाक हो गया है.