हल्द्वानी: गौलापार बाईपास स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में पिछले एक महीने से आग धधक रही है. कूड़े में लगी आग और धुएं के चलते आसपास के लोगों का रहना मुश्किल हो गया है. स्थानीय लोग इसकी शिकायत प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भी कर चुके हैं.
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देश के बाद भी नगर निगम कूड़े के ढेर में लगी आग को बुझाने की जहमत नहीं उठा रहा है. ट्रेंचिंग ग्राउंड में रोजाना करीब 250 टन कचरा अलग-अलग क्षेत्रों से आ रहा है. कूड़े के ढेर में पिछले एक महीने से आग लगी हुई है और लगातार फैल रही है. नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल का कहना है कि असामाजिक तत्वों की ओर से कूड़े के ढेर में आग लगाई जा रही है. आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-ससुरालियों से प्रताड़ित विवाहिता ने एसडीएम से लगाई मदद की गुहार
उन्होंने कहा कि पहले भी कूड़े में लगी आग को बुझाने में लाखों लीटर पानी खर्च हो चुका है. आग कूड़े के ढेर में नीचे की सतह में होने के चलते बुझाने में थोड़ी दिक्कतें हो रही हैं. ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास वाटर टैंक बनाया गया है, जिसके माध्यम से समय-समय पर आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.