ETV Bharat / state

मोबाइल रिचार्ज कराते दिल दे बैठी युवती, फिर शादी का झांसा देकर दुकानदार करता रहा दुष्कर्म - हल्द्वानी लेटेस्ट न्यूज

हलद्वानी के बनभूलपुरा में मोबाइल कारोबारी ने शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किया. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

rape demo
rape demo
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 4:25 PM IST

हल्द्वानीः इंदिरा नगर में रहने वाले एक मोबाइल दुकानदार पर युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए बनभूलपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता ने आरोपी के दो दोस्तों पर उसके साथ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. पूरे प्रकरण में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश बहेड़ी के जोहनपुर का रहने वाला मुनीर फैसल की हल्द्वानी में इंदिरा नगर पर मोबाइल की दुकान है. वह पास में ही किराए पर कमरा लेकर रहता है. पीड़ित युवती ने तहरीर में बताया कि वह अक्सर अपने मोबाइल रिचार्ज के लिए उसकी दुकान में जाती थी. इस दौरान उसकी मुनीर से दोस्ती हो गई और दोस्ती कुछ दिनों में प्यार में बदल गई.

पढ़ेंः EXCLUSIVE: SC के आदेश के बाद खुलासा, उत्तराखंड में 4000 से अधिक सेक्स वर्कर

इस बीच मुनीर ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. लेकिन जब युवती मुनीर पर शादी का दबाव बनाने लगी तो वह मुकर गया. इतना ही नहीं मुनीर ने अपने दो दोस्तों को उसके घर भेजा, जहां दोनों युवकों ने उसके साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी. मामले में पीड़िता और उसके घरवालों ने पुलिस ताने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

थाना प्रभारी यूनुस खान ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों मुनीर, जिशान और मुजस्सिम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

हल्द्वानीः इंदिरा नगर में रहने वाले एक मोबाइल दुकानदार पर युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए बनभूलपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता ने आरोपी के दो दोस्तों पर उसके साथ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. पूरे प्रकरण में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश बहेड़ी के जोहनपुर का रहने वाला मुनीर फैसल की हल्द्वानी में इंदिरा नगर पर मोबाइल की दुकान है. वह पास में ही किराए पर कमरा लेकर रहता है. पीड़ित युवती ने तहरीर में बताया कि वह अक्सर अपने मोबाइल रिचार्ज के लिए उसकी दुकान में जाती थी. इस दौरान उसकी मुनीर से दोस्ती हो गई और दोस्ती कुछ दिनों में प्यार में बदल गई.

पढ़ेंः EXCLUSIVE: SC के आदेश के बाद खुलासा, उत्तराखंड में 4000 से अधिक सेक्स वर्कर

इस बीच मुनीर ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. लेकिन जब युवती मुनीर पर शादी का दबाव बनाने लगी तो वह मुकर गया. इतना ही नहीं मुनीर ने अपने दो दोस्तों को उसके घर भेजा, जहां दोनों युवकों ने उसके साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी. मामले में पीड़िता और उसके घरवालों ने पुलिस ताने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

थाना प्रभारी यूनुस खान ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों मुनीर, जिशान और मुजस्सिम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.