रामनगर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के टैबलेट दिए जाने की घोषणा के बाद छात्रों ने आवेदन करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में रामनगर पीएनजीपी विद्यालय में छात्र आवेदन फॉर्म जमा करने पहुंचे. जहां लाइन में लगे छात्रों के बीच धक्का-मुक्की और जमकर मारपीट हुई. जिसका वीडियो सामने आया है.
बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने महाविद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं को टैबलेट देने की घोषणा की थी. जिसके बाद प्रदेश भर के सभी महाविद्यालय में टैबलेट के लिए छात्र-छात्राओं की आवेदन के लिए लाइन लग गई है. रामनगर के पीएनजीपी महाविद्यालय में टैबलेट के लिए आवेदन करने के लिए लाइन में धक्का-मुक्की होने के बाद मारपीट होने का एक वीडियो सामने आया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में वोटरों को लुभाने में जुटी राजनीतिक पार्टियां, बर्फबारी के बीच कांग्रेस का जनसंपर्क अभियान
छात्रों ने बीकॉम अनुभाग में आवेदन जमा करने की होड़ में एक दूसरे के साथ धक्का-मुक्की करने के बाद मारपीट की. वहीं, मारपीट के बाद महाविद्यालय में हड़कंप मच गया. रामनगर महाविद्यालय के प्राचार्य एमसी पांडे ने बताया कि महाविद्यालय प्रशासन शासन के आदेश के बाद छात्रों के आवेदनों को जमा करवा रहा है.
उन्होंने कहा आवेदन जमा करने के लिए चार अनुभाग बनाए गए हैं. इसमें दो बीए, बी.कॉम और एक बीएससी के अनुभाग शामिल हैं. महाविद्यालय में मारपीट का मामला मेरे संज्ञान में नहीं था. मामले की जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.