हल्द्वानी: लालकुआं के रहने वाले फिरोज खान ने रोटी बैंक की स्थापाना की है. रोटी बैंक खोलने में साथ दिया है फिरोज खान के कुछ साथियों ने. फिरोज खान का रोटी बैंक खोलने का उद्देश्य गरीबों व जरूरतमंदों को भरपेट भोजन कराना है. इस मुहिम से लोग जुड़ रहे हैं और अब तक 50 से अधिक लोग इससे जुड़ चुके हैं.
बता दें, लालकुआं के अंबेडकर रहने वाले फिरोज खान पेशे से व्यापारी और समाजसेवी हैं. फिरोज खान की छोटी बहन नेहा खान की शादी 24 फरवरी 2019 को पंतनगर से हुई थी लेकिन 2 महीने के भीतर नेहा खान की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. इस दुर्घटना ने फिरोज खान और उनका परिवार को अंदर तक झकझोर कर रख दिया था.
पढ़ें- नशे के खिलाफ ग्रामीणों ने दिया सांकेतिक धरना, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
फिरोज खान का कहना है कि बहन की याद में पूरा परिवार सदमे के दौर से गुजर रहा था. उस सदमे से बाहर आने के लिए फिरोज खान ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर रोटी बैंक खोलने के लिए मन बनाया. जिससे गरीबों और भूखों को रोटी मिल सके. रोटी बैक खोलकर फिरोज खान अपनी बहन को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.