हल्द्वानी: प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुशीला तिवारी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान एक उपनल महिला कर्मचारी सीएम धामी के पैरों पर गिर गई और अपनी मांगों को पूरा करने की फरियाद करने लगी. साथ महिला ने कहा, आपने जो उपनल कर्मियों से वादा किया था वह पूरे नहीं हुए हैं.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जैसे ही सुशीला तिवारी अस्पताल गेट से बाहर निकले, इस दौरान अस्पताल में कार्यरत उपनल महिला कर्मचारी सीएम से गुहार लगाने लगी. वहीं, एक महिला कर्मचारी सीएम के पैरों पर गिर गई और मुख्यमंत्री से कहने लगी कि हम लोग फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स हैं. अपनी मांगों को लेकर सुशीला तिवारी उपनल कई बार हड़ताल कर चुके हैं. आप के कहने पर हमने हड़ताल खत्म कर दिया, लेकिन आपने जो मांगों को पूरा करने का वादा किया था, वह पूरे नहीं हुए हैं.
ये भी पढ़ें: ओमीक्रोन और कोरोना के मामले बढ़े, सीएम धामी ने सुशीला तिवारी अस्पताल का किया निरीक्षण
महिला सीएम से गुहार लगाते हुई बोली कि अब उनका भविष्य अंधकार में जा चुका है. उनकी नौकरी की उम्र भी खत्म हो रही है. यहां तक कि हड़ताल के दौरान की उनकी तनख्वाह भी नहीं मिली, ऐसे में आप कुछ कीजिए. महिला के मुख्यमंत्री के पैरों पर गिरते ही सुरक्षाकर्मियों ने महिला को उठा लिया. जिसके बाद मुख्यमंत्री वहां से बिना उपनल कर्मचारियों की बातों को सुनें चलते बने.
इस दौरान उपनल महिला कर्मचारियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी का विरोध करेंगी.