रामनगर: शहर के नए बाईपास पुल के पास टाइगर की धमक से लोग खौफजदा हैं. वहीं टाइगर की चहलकदमी देखे जाने के बाद लोग मॉर्निंग वॉक पर जाने से डर रहे हैं. वहीं वन विभाग ने सुरक्षा की दृष्टिगत लोगों को सावधान रहने की अपील की है.
टाइगर दिखने से खौफजदा लोग: रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले कोसी रेंज के बेलगढ क्षेत्र के समीप नए बाईपास पुल आबादी के पास सुबह जंगल किनारे टाइगर दिखने के बाद मार्निगं वॉक पर जाने वालों में हड़कंप मचा है. इसी बीच कुछ लोगों ने टाइगर का वीडियो बना लिया. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद वन महकमा भी हरकत में आ गया है. जिसके बाद वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी. वहीं इस संबंध में रेंज अधिकारी शेखर तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नए बाईपास पुल के समीप एक टाइगर के घूमने की सूचना मिली है.
वन विभाग ने लोगों से की सतर्क रहने की अपील: उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर वन कर्मियों की टीम को भेज दिया गया है, जो सुबह और शाम के समय इस क्षेत्र में गश्त करेगी. साथ ही उन्होंने मॉर्निंग और इवनिंग वॉक करने वाले लोगों से भी सावधान और सचेत रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि वन कर्मियों द्वारा टाइगर की मॉनिटरिंग की जा रही है. साथ ही इस संबंध में उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है. फिलहाल उन्होंने सभी लोगों से क्षेत्र में ना जाने की अपील की है.