रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां नशे की हालात में एक पिता ने अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. पीड़िता की मां ने मामले की जानकारी महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी को दी है. लोहनी पीड़िता और उसकी मां को लेकर थाने गई है और आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पीड़िता और उसकी मां ने मंगलवार को लोहनी से मुकालात कर उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया. महिला का आरोप है कि उसका पति शराब पीकर उसकी और नाबालिग बेटी के साथ मारपीट करता है. रविवार देर रात को तो उसने सारी हदें ही पार कर दी.
पढ़ें- कोटद्वार: कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं करने वाले 300 लोगों पर कार्रवाई
महिला का मुताबिक, रविवार रात को पहले उसके पति ने उसे चाकू से मारने की कोशिश की. इस दौरान चाकू उसके पैर पर भी लग गया था. हालांकि, वो तो किसी तरह जान बचाकर बाहर आ गई थी. इसके बाद पिता ने 14 साल की अपनी नाबालिग बेटी के साथ भी रेप करने की कोशिश की. जब लड़की ने शोर मचाया तो मां कमरे में लौट गई और उसने जैसे-तैसे बेटी की पिता से चुंगल से बचाया.
इस मामले में लोहानी ने कहा कि यह मामला बहुत गंभीर है. महिला के पैर पर चाकू से किए गए वार के निशान है. वो खुद आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने रामनगर कोतवाली जा रही है. ताकि, आरोपी को सजा मिल सकें. वहीं, पुलिस ने तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.