ETV Bharat / state

भारी बारिश से भीमताल क्षेत्र में फल पट्टी बर्बाद, विधायक ने CM को लिखी पाती - बारिश

Bhimtal heavy rain भीमताल में भारी बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. भारी बारिश से किसानों की फसलों को खासा नुकसान पहुंचा है. जिसके बाद कृषि और हॉर्टिकल्चर विभाग द्वारा आकलन कराया जा रहा है

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 7, 2023, 8:49 AM IST

Updated : Aug 7, 2023, 8:58 AM IST

भारी बारिश से भीमताल क्षेत्र में फल पट्टी बर्बाद

हल्द्वानी: बीते कई दिनों से कुमाऊं मंडल में भारी बारिश हो रही है. बारिश के चलते पहाड़ के काश्तकारों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. नैनीताल जिले के फल पट्टी क्षेत्र के नाम से जाने जाने वाला भीमताल क्षेत्र में अतिवृष्टि से करीब 70% फसलों को नुकसान पहुंचा है. ऐसे में किसानों के हुए नुकसान की भरपाई के लिए भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग उठाई है.

विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा है कि भारी बरसात के चलते उनके क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है. किसानों के फसलों के साथ-साथ कई जगहों पर खेत बह गए हैं. इसके अलावा कई ग्रामीणों के मकानों को भी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद उस क्षेत्र में बंद हुई सड़कों को जेसीबी मशीन के माध्यम से खोला जा रहा है. उनके क्षेत्र की अधिकतर सड़कें अब खुल चुकी हैं. भारी वर्षा और आपदा के मद्देनजर वह खुद अपने क्षेत्र पर नजर बनाए हुए हैं.
पढ़ें-टिहरी में उफान पर नाला, कुमाल्ड़ा में दो बच्चों समेत 14 पर्यटक फंसे, JCB की मदद से बचाए गए

साथ ही समय-समय पर अधिकारियों के साथ बैठक भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में हुए नुकसान का जिलाधिकारी के माध्यम से आकलन किया जा रहा है. किसानों को नुकसान का उचित मुआवजा सरकार द्वारा दिलाया जाएगी. उन्होंने कहा कि भीमताल क्षेत्र में कई ब्लॉक ऐसे हैं, जो फल पट्टी और सब्जियों के लिए जाना जाता है. लेकिन बरसात से किसानों के सेब,नाशपाती के साथ-साथ आलू और मटर की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है.
पढ़ें-बारिश का कहर! सहस्त्रधारा में युवती नदी में बही, डाकपत्थर में भी बच्चा डूबा

जहां करीब 70% फसल बर्बाद हो गई है. ऐसे में किसानों को हुए नुकसान का कृषि और हॉर्टिकल्चर विभाग द्वारा आकलन कराया जा रहा है. आकलन के बाद किसानों को मुआवजा दिलाने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नुकसान की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा है और मुख्यमंत्री धामी ने आश्वासन दिया है कि उनके क्षेत्र में हुए नुकसान का भरपाई आपदा मद से की जाएगी.

भारी बारिश से भीमताल क्षेत्र में फल पट्टी बर्बाद

हल्द्वानी: बीते कई दिनों से कुमाऊं मंडल में भारी बारिश हो रही है. बारिश के चलते पहाड़ के काश्तकारों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. नैनीताल जिले के फल पट्टी क्षेत्र के नाम से जाने जाने वाला भीमताल क्षेत्र में अतिवृष्टि से करीब 70% फसलों को नुकसान पहुंचा है. ऐसे में किसानों के हुए नुकसान की भरपाई के लिए भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग उठाई है.

विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा है कि भारी बरसात के चलते उनके क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है. किसानों के फसलों के साथ-साथ कई जगहों पर खेत बह गए हैं. इसके अलावा कई ग्रामीणों के मकानों को भी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद उस क्षेत्र में बंद हुई सड़कों को जेसीबी मशीन के माध्यम से खोला जा रहा है. उनके क्षेत्र की अधिकतर सड़कें अब खुल चुकी हैं. भारी वर्षा और आपदा के मद्देनजर वह खुद अपने क्षेत्र पर नजर बनाए हुए हैं.
पढ़ें-टिहरी में उफान पर नाला, कुमाल्ड़ा में दो बच्चों समेत 14 पर्यटक फंसे, JCB की मदद से बचाए गए

साथ ही समय-समय पर अधिकारियों के साथ बैठक भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में हुए नुकसान का जिलाधिकारी के माध्यम से आकलन किया जा रहा है. किसानों को नुकसान का उचित मुआवजा सरकार द्वारा दिलाया जाएगी. उन्होंने कहा कि भीमताल क्षेत्र में कई ब्लॉक ऐसे हैं, जो फल पट्टी और सब्जियों के लिए जाना जाता है. लेकिन बरसात से किसानों के सेब,नाशपाती के साथ-साथ आलू और मटर की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है.
पढ़ें-बारिश का कहर! सहस्त्रधारा में युवती नदी में बही, डाकपत्थर में भी बच्चा डूबा

जहां करीब 70% फसल बर्बाद हो गई है. ऐसे में किसानों को हुए नुकसान का कृषि और हॉर्टिकल्चर विभाग द्वारा आकलन कराया जा रहा है. आकलन के बाद किसानों को मुआवजा दिलाने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नुकसान की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा है और मुख्यमंत्री धामी ने आश्वासन दिया है कि उनके क्षेत्र में हुए नुकसान का भरपाई आपदा मद से की जाएगी.

Last Updated : Aug 7, 2023, 8:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.