हल्द्वानी: उत्तराखंड के किसान अब रासायनिक खेती छोड़ धीरे-धीरे ऑर्गेनिक खेती की ओर काम कर रहे हैं. जिससे लोगों तक जैविक उत्पादन पहुंच सकें और लोगों की सेहत के साथ-साथ खेतों की उर्वरा शक्ति भी ठीक हो सके. साथ ही किसानों की आमदनी में भी इजाफा हो सकें. ऐसे में हल्द्वानी के गौलापार के रहने वाले प्रगतिशील किसान नरेंद्र मेहरा ने पहली बार पॉलीहाउस में ऑर्गेनिक आलू को तैयार किया है. जिससे ऑर्गेनिक आलू के बीज को अन्य किसानों तक पहुंचाया जा सकें. इसके अलावा वो ऑर्गेनिक अदरक की पैदावार भी कर रहे हैं. जिससे काश्तकारों का ज्यादा से ज्यादा ऑर्गेनिक खेती की ओर रुझान बढ़ सकें.
गौलापार के रहने वाले प्रगतिशील किसान नरेंद्र मेहरा कृषि के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं और उनकी पहचान एक सफल किसान के रूप में की जाती है. वो प्रदेश के पहले ऐसे किसान हैं, जिन्होंने गेहूं और धान के संवर्धन एवं संरक्षण के दिशा में काम करते हुए कई नई प्रजाति को विकसित किया है. खेती में सफल प्रयोग एवं खेती को बढ़ावा देने के लिए उन्हें मुख्यमंत्री के साथ कई अन्य संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है. ऐसे में किसान नरेंद्र मेहरा ने एक और पहल करते हुए लोगों तक ऑर्गेनिक आलू पहुंचाने का संकल्प लिया है.
पढ़ें: वेब सीरीज की शूटिंग के लिए मसूरी पहुंचे एक्टर मिथुन चक्रवर्ती
जिससे लोगों की सेहत के साथ-साथ किसानों की आय बढ़ सकें. नरेंद्र मेहरा ने बताया कि वह पहली बार पॉलीहाउस के माध्यम से ऑर्गेनिक आलू का उत्पादन कर रहे हैं. जिससे किसानों का ऑर्गेनिक खेती की ओर रुझान बढ़ सकें. उन्होंने बताया कि पॉलीहाउस के माध्यम से आलू का ऑर्गेनिक बीज तैयार कर रहे हैं. जिससे कि उत्तराखंड के किसानों को ऑर्गेनिक आलू के बीच उपलब्ध हो सकें. नरेंद्र मेहरा ऑर्गेनिक अदरक की पैदावार भी कर रहे हैं. जिससे काश्तकारों को ऑर्गेनिक बीज के लिए भटकना ना पड़े. उन्होंने कहा कि उन्हें अच्छे परिणाम मिल रहे हैं.