हल्द्वानी: अगर आप कोरोना से बचने के लिए सैनिटाइजर खरीद रहे हैं, तो आप सावधान हो जाएं. हल्द्वानी में बांट माप विभाग ने कार्रवाई करते हुए तीन मेडिकल स्टोरों पर नकली सैनिटाइजर बिकता हुआ पाया है, जिसके बाद विभाग ने तीनों मेडिकल स्टोरों के खिलाफ 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. जिला बांट माप अधिकारी के मुताबिक आगे की ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी.
दरअसल, नामी कंपनी के नाम पर फर्जी सैनिटाइजर बनाकर बेचने वाले लोगों के खिलाफ बांट माप विभाग अभियान चला रहा है. इसकी कड़ी में विभाग ने हल्द्वानी के कई मेडिकल स्टोर पर छापा मारा. इस दौरान तीन मेडिकल स्टोर से सैनिटाइजर की सैंपलिंग की. जहां मानकों के विपरीत सैनिटाइजर पाया गया.
जिला बांट माप अधिकारी शांति भंडारी ने बताया कि तीन मेडिकल स्टोरों के खिलाफ 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. साथ ही जिन नामी कंपनियों के सैनिटाइजर बाजार में उपलब्ध थे. उनसे संपर्क किया और उन्हें बाजार के हालातों के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद एक कंपनी ने उनके नाम पर नकली सैनिटाइजर बनाए जाने को लेकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी कराया है. साथ ही सैनिटाइजर बनाने वाली कंपनियों पर ₹50 हजार के जुर्माने की कार्रवाई भी की गई है.
पढ़ें- IPL में ऑनलाइन सट्टेबाजी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, लाखों के कैश के साथ 4 बुकी गिरफ्तार
दरअसल, कोरोना महामारी के इस दौर में लोगों को सबसे ज्यादा आवश्यकता सैनिटाइजर की महसूस हुई. यही वजह है कि अनगिनत कंपनियां सैनिटाइजर का उत्पादन करने लगी और बड़े तादाद में बाजार में सैनिटाइजर बिकने शुरू हुए लेकिन इसी का फायदा उठाते हुए कई ऐसी फर्जी कंपनियों ने भी नकली सैनिटाइजर का उत्पादन शुरू कर दिया. कई नामी कंपनियों के नाम पर सैनिटाइजर बेचने का काम भी शुरू कर दिया. इसी के तहत बांट माप विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली कंपनियों के सैनिटाइजर पकड़े हैं. साथ ही जुर्माने की भी करवाई की है.