ETV Bharat / state

आबकारी विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू की, दो साल में 4,258 करोड़ के राजस्व का लक्ष्य

आबकारी विभाग ने प्रदेश की राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा पहले साल 507 करोड़ और दूसरे साल 533 करोड़ के राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा है.

आबकारी विभाग
आबकारी विभाग
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 4:22 PM IST

Updated : Feb 17, 2021, 12:05 PM IST

हल्द्वानी: आबकारी विभाग ने सोमवार से शराब की दुकानों के लिए नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी है. नीलामी प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू होकर 3 मार्च तक चलेगी. शासन ने आबकारी विभाग के लिए सभी जिलों से दो सालों के राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य भी तय कर दिया है. इसके साथ ही विभाग ने ये भी तय किया है कि मार्च के बाद अगर कोई व्यक्ति शराब खरीदता है तो दुकानदार को ग्राहक को बिल देना अनिवार्य होगा.

नई आबकारी नीति के तहत अब शराब की दुकानों का आवंटन दो साल के लिए किया जाएगा. पहले वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 2051 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा गया है. जबकि दूसरे वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए शराब से 2207 करोड़ राजस्व का लक्ष्य रखा है. यानी कुछ मिलाकर दो साल में आबकारी विभाग ने कुल 4258 करोड़ रुपए का राजस्व वसूली का लक्ष्य रखा है.

नई आबाकारी नीति में जिलेवार निर्धारित किया राजस्व का लक्ष्य

जिला साल 2021-22साल 2022-23
नैनीताल261 करोड़276 करोड़
उधम सिंह नगर213 करोड़238 करोड़
अल्मोड़ा134 करोड़144 करोड़
बागेश्वर45 करोड़49 करोड़
चंपावत53 करोड़57 करोड़
पिथौरागढ़90 करोड़98 करोड़
हरिद्वार320 करोड़348 करोड़
देहरादून507 करोड़533 करोड़
टिहरी101 करोड़111 करोड़
पौड़ी 134 करोड़145 करोड़
उत्तरकाशी54 करोड़59 करोड़
रुद्रप्रयाग 56 करोड़60 करोड़
चमोली83 करोड़89 करोड़
कुल तय लक्ष्य2051 करोड़2207 करोड़

संयुक्त आबकारी आयुक्त कुमाऊं मंडल केके कांडपाल ने बताया कि विभाग द्वारा दुकानों की नीलामी नई आबकारी नीति के तहत कराई जा रही है. जिसके तहत देशी और विदेशी शराब की दुकानों की नीलामी प्रक्रिया दो चरणों में की जानी है. पहले चरण में 15 फरवरी से शुरू होकर उसी दिन ऑनलाइन ऑफर प्रकाशित किए जाएंगे. 15 फरवरी से 2 मार्च को एक बजे तक निविदा अभिलेख ई पोर्टल पर उपलब्ध रहेंगी.

पढ़ें- नई आबकारी नीति की अधिसूचना जारी, दो साल में 4,258 करोड़ रुपए के राजस्व का लक्ष्य

17 फरवरी से 2 मार्च एक बजे तक ऑनलाइन ऑफर राज्य सरकार की वेबसाइट पर अपलोड होंगे. इसी समय अवधि के दौरान जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय में अभिलेख भी जमा कराने होंगे. 2 मार्च को दोपहर तीन बजे तकनीकी निविदा खोली जाएगी, जबकि 3 मार्च को दोपहर तीन बजे से वित्तीय निविदा खुलेगी. उसी दिन सफल आवेदकों की सूची राज्य सरकार की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी. नीलामी की सभी प्रक्रिया सभी जनपदों के जिलाधिकारी के माध्यम से जिला आबकारी विभाग कार्यालय में कराई जा रही है.

हल्द्वानी: आबकारी विभाग ने सोमवार से शराब की दुकानों के लिए नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी है. नीलामी प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू होकर 3 मार्च तक चलेगी. शासन ने आबकारी विभाग के लिए सभी जिलों से दो सालों के राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य भी तय कर दिया है. इसके साथ ही विभाग ने ये भी तय किया है कि मार्च के बाद अगर कोई व्यक्ति शराब खरीदता है तो दुकानदार को ग्राहक को बिल देना अनिवार्य होगा.

नई आबकारी नीति के तहत अब शराब की दुकानों का आवंटन दो साल के लिए किया जाएगा. पहले वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 2051 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा गया है. जबकि दूसरे वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए शराब से 2207 करोड़ राजस्व का लक्ष्य रखा है. यानी कुछ मिलाकर दो साल में आबकारी विभाग ने कुल 4258 करोड़ रुपए का राजस्व वसूली का लक्ष्य रखा है.

नई आबाकारी नीति में जिलेवार निर्धारित किया राजस्व का लक्ष्य

जिला साल 2021-22साल 2022-23
नैनीताल261 करोड़276 करोड़
उधम सिंह नगर213 करोड़238 करोड़
अल्मोड़ा134 करोड़144 करोड़
बागेश्वर45 करोड़49 करोड़
चंपावत53 करोड़57 करोड़
पिथौरागढ़90 करोड़98 करोड़
हरिद्वार320 करोड़348 करोड़
देहरादून507 करोड़533 करोड़
टिहरी101 करोड़111 करोड़
पौड़ी 134 करोड़145 करोड़
उत्तरकाशी54 करोड़59 करोड़
रुद्रप्रयाग 56 करोड़60 करोड़
चमोली83 करोड़89 करोड़
कुल तय लक्ष्य2051 करोड़2207 करोड़

संयुक्त आबकारी आयुक्त कुमाऊं मंडल केके कांडपाल ने बताया कि विभाग द्वारा दुकानों की नीलामी नई आबकारी नीति के तहत कराई जा रही है. जिसके तहत देशी और विदेशी शराब की दुकानों की नीलामी प्रक्रिया दो चरणों में की जानी है. पहले चरण में 15 फरवरी से शुरू होकर उसी दिन ऑनलाइन ऑफर प्रकाशित किए जाएंगे. 15 फरवरी से 2 मार्च को एक बजे तक निविदा अभिलेख ई पोर्टल पर उपलब्ध रहेंगी.

पढ़ें- नई आबकारी नीति की अधिसूचना जारी, दो साल में 4,258 करोड़ रुपए के राजस्व का लक्ष्य

17 फरवरी से 2 मार्च एक बजे तक ऑनलाइन ऑफर राज्य सरकार की वेबसाइट पर अपलोड होंगे. इसी समय अवधि के दौरान जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय में अभिलेख भी जमा कराने होंगे. 2 मार्च को दोपहर तीन बजे तकनीकी निविदा खोली जाएगी, जबकि 3 मार्च को दोपहर तीन बजे से वित्तीय निविदा खुलेगी. उसी दिन सफल आवेदकों की सूची राज्य सरकार की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी. नीलामी की सभी प्रक्रिया सभी जनपदों के जिलाधिकारी के माध्यम से जिला आबकारी विभाग कार्यालय में कराई जा रही है.

Last Updated : Feb 17, 2021, 12:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.