हल्द्वानी: गौला नदी के खनन निकासी गेटों पर काम करने वाले मजदूरों को इन दिनों शराब माफिया द्वारा अवैध और कच्ची शराब बेची जा रही है. जिसकी शिकायत के बाद आबकारी विभाग की टीम ने बेरीपड़ाव स्थित गौला नदी के खनन विकास के गेट पर छापामारी की. जिसमें एक झोपड़ी से करीब 5 पेटी अवैध देसी और अंग्रेजी शराब बरामद की गई. साथ ही आबकारी विभाग की टीम ने एक आरोपी को शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि आरोपी पिछले काफी दिनों से नदी में काम करने वाले मजदूरों को अवैध रूप से शराब बेच रहा था. आबकारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह बिष्ट का कहना है कि गौला नदी में काम करने वाले मजदूरों को इन दिनों कच्ची और अवैध शराब बेची जा रही है.
पढ़ें- हरिद्वार रेप-हत्याकांड मामला: फरार एक लाख का आरोपी राजीव गिरफ्तार, परिजनों ने की फांसी की मांग
जिसके मद्देनजर विभाग द्वारा छापेमारी की गई. कार्रवाई में एक आरोपी पकड़ा गया है. जिसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. पकड़े गये आरोपी का नाम सूरज है जो रामपुर रोड का रहने वाला है.
पढ़ें- यमुनोत्री में सिर्फ लंगोट पहनकर साधना कर रहा साधु, बर्फ भी नहीं कर पाई ध्यान भंग
गौरतलब है कि गौला नदी के खनन निकासी कई गेटों पर इन दिनों कच्ची और अवैध शराब की बिक्री के विरोध में यूथ कांग्रेस द्वारा तहसील में प्रदर्शन भी किया गया था. जिसके बाद अब पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग की टीम हरकत में आई है.