रामनगरः आईपीएल के 13वें सीजन में रामनगर के अनुज रावत राजस्थान रॉयल्स की तरफ से धमाल मचा रहे हैं. अनुज की उपलब्धि पर उनके माता-पिता और शहरवासी गदगद हैं. इस कड़ी में पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र सिंह पाल ने अनुज रावत के माता-पिता से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया.
पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र सिंह पाल ने क्रिकेटर अनुज रावत की प्रशंसा करते हुए कहा कि अनुज की अंतरराष्ट्रीय मंच पर उपलब्धि से प्रदेश के गरीब एवं मध्य परिवार के परिवारों को भी प्रेरणा मिलेगी. महेंद्र सिंह पाल ने इस अवसर पर क्रिकेटर अनुज रावत की मां आशा रावत को शॉल और पिता विजयपाल सिंह रावत को प्रतीक चिन्ह भेंट किया.
पढ़ेंः चमोली की इस लड़की का वीडियो वायरल, खोली PWD अधिकारियों की पोल
साथ ही अनुज रावत के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अनुज राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाकर प्रदेश नाम रोशन कर रहे हैं. बता दें कि क्रिकेटर अनुज रावत इस समय दुबई में चल रहे आईपीएल के 13वें सीजन में राजस्थान रॉयल टीम के सदस्य हैं.