ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी, कांग्रेस हुई हमलावर - haldwani siyasat news

विकास कार्यों को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है. भाजपा नेता जहां पिछले 5 सालों के विकास कार्यों को लेकर फिर से जनता के बीच जाने की बात कह रहे हैं तो वहीं विपक्ष ने अब उनको घेरना शुरू कर दिया है.

haldwani
विधानसभा चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 11:26 AM IST

हल्द्वानी: विधानसभा चुनाव के कुछ ही महीने बचे हुए हैं ऐसे में अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. भाजपा नेता जहां पिछले 5 सालों के विकास कार्यों को लेकर फिर से जनता के बीच जाने की बात कह रहे हैं तो वहीं विपक्ष ने अब उनको घेरना शुरू कर दिया है. लालकुआं बीजेपी विधायक नवीन दुम्का ने अपने 5 साल के कार्यकाल को बेहतर बताते हुए कहा है कि उनके कार्यकाल 5 साल पूरे होने जा रहे हैं, ऐसे में विकास के मुद्दे पर कोई भी व्यक्ति उनके ऊपर प्रश्नचिन्ह खड़ा नहीं कर सकता है न विपक्ष मुद्दा बना सकता है.

विधायक नवीन दुम्का ने दावा किया है कि उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 बिंदु तय किए थे, जिसमें सभी उन्होंने पूरे कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि अंतिम बिंदु पर काम चल रहा है, उनके विधानसभा में स्वास्थ्य,शिक्षा, बिजली ,पानी सहित सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त है और विकास के नाम पर जनता फिर से उनको विधायक चुनेगी. पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने विधायक नवीन दुम्का के विकास कार्यों को सिरे से नकार दिया है. हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि भाजपा ने विकास कार्य बंद करने का काम किया है,यहां तक की पुरानी योजना अधूरी पड़ी हुई हैं.

विधानसभा चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी.

पढ़ें-चारधाम यात्रा: श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने को लेकर HC पहुंची धामी सरकार, सोमवार को हो सकती है सुनवाई

लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के सड़कें बदहाल हैं. डबल इंजन के सरकार में राष्ट्रीय राजमार्ग पिछले 4 सालों से अधर में लटका हुआ है. उनके विधानसभा में बनने वाले आईएसबीटी, रिंग रोड, चिड़ियाघर सहित कई काम बीजेपी सरकार ने बंद करने का काम किया है. कांग्रेस कार्यकाल की योजनाओं को भारतीय जनता पार्टी अपनी योजना बताकर जनता को ठगने का काम कर रही है. इसके अलावा कांग्रेस कार्यकाल में उनके विधानसभा में जो भी सड़कें बनाई गई थी आज वह जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो चुकी है और उसके गड्ढे भी नहीं भरे गए हैं.

हल्द्वानी: विधानसभा चुनाव के कुछ ही महीने बचे हुए हैं ऐसे में अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. भाजपा नेता जहां पिछले 5 सालों के विकास कार्यों को लेकर फिर से जनता के बीच जाने की बात कह रहे हैं तो वहीं विपक्ष ने अब उनको घेरना शुरू कर दिया है. लालकुआं बीजेपी विधायक नवीन दुम्का ने अपने 5 साल के कार्यकाल को बेहतर बताते हुए कहा है कि उनके कार्यकाल 5 साल पूरे होने जा रहे हैं, ऐसे में विकास के मुद्दे पर कोई भी व्यक्ति उनके ऊपर प्रश्नचिन्ह खड़ा नहीं कर सकता है न विपक्ष मुद्दा बना सकता है.

विधायक नवीन दुम्का ने दावा किया है कि उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 बिंदु तय किए थे, जिसमें सभी उन्होंने पूरे कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि अंतिम बिंदु पर काम चल रहा है, उनके विधानसभा में स्वास्थ्य,शिक्षा, बिजली ,पानी सहित सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त है और विकास के नाम पर जनता फिर से उनको विधायक चुनेगी. पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने विधायक नवीन दुम्का के विकास कार्यों को सिरे से नकार दिया है. हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि भाजपा ने विकास कार्य बंद करने का काम किया है,यहां तक की पुरानी योजना अधूरी पड़ी हुई हैं.

विधानसभा चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी.

पढ़ें-चारधाम यात्रा: श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने को लेकर HC पहुंची धामी सरकार, सोमवार को हो सकती है सुनवाई

लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के सड़कें बदहाल हैं. डबल इंजन के सरकार में राष्ट्रीय राजमार्ग पिछले 4 सालों से अधर में लटका हुआ है. उनके विधानसभा में बनने वाले आईएसबीटी, रिंग रोड, चिड़ियाघर सहित कई काम बीजेपी सरकार ने बंद करने का काम किया है. कांग्रेस कार्यकाल की योजनाओं को भारतीय जनता पार्टी अपनी योजना बताकर जनता को ठगने का काम कर रही है. इसके अलावा कांग्रेस कार्यकाल में उनके विधानसभा में जो भी सड़कें बनाई गई थी आज वह जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो चुकी है और उसके गड्ढे भी नहीं भरे गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.