रामनगर: प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू में मिली ढील के चलते लोग कॉर्बेट पार्क के शहर रामनगर का रुख कर रहे हैं. इन दिनों बड़ी तादात में उत्तर प्रदेश व आसपास के क्षेत्रों से लोग अपने बच्चों के साथ बैराज के नीचे नदी में नहाते हुए साफ देखे जा रहे हैं. इन लोगों को ना अपनी जान का खतरा है और ना अपने बच्चों की परवाह.
पुलिस को आज सूचना मिली कि कोसी नदी में सुबह 9 बजे के बाद से ही सैकड़ों लोगों का नहाने के लिए जमावड़ा लग गया है. सूचना पर कोतवाली से एसएसआई आसिफ खान तुरंत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, तो लोगों में हड़कंप मच गया.
पढ़ें- CM धामी की रूठों को मनाने की कवायद या कुछ और, क्या हैं Dinner के मायने?
पुलिस को देखकर कई लोग जंगल की तरफ से भाग गये. जिसके बाद पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है. साथ ही ऐसा ना करने की चेतावनी दी है. पिछले महीने कोतवाली पुलिस ने कोसी नदी में नहा रहे सैकड़ों लोगों का चालान किया था. यह लोग उसके बावजूद मानने को तैयार नहीं हैं.