रामनगर: प्रदेश सरकार के द्वारा पेश होने वाले बजट को लेकर ईटीवी भारत ने लोगों से बातचीत की. जिसमें रामनगर क्षेत्र के युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने अपनी राज्य सरकार के बजट पर अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की.
इस चर्चा में बैठे गोपाल दत्त खुल्बे ने कहा कि सरकार को इस बजट में विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन आदि को बढ़ाना चाहिए. मंहगाई के दौर ने 35रुपये रोज में अब कहां गुजारा होता है.उन्होंने कहा कि लोगों का रसोई का खर्च कम होना चाहिए, क्योंकि घर चलाना लगातार महंगा होते जा रहा है. इसमें कुछ राहत मिलनी चाहिए. सरकार को चाहिए कि वो इसके लिए कुछ बेहतर इंतजाम करे ताकि आम लोगों की मंहगाई से राहत मिल सके.
वहीं, शिक्षक गौरव ने कहा कि केंद्र सरकार का बजट सराहनीय था. ऐसे में राज्य सरकार को भी युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने चाहिए और पलायन पर कुछ नया लेकर आना चाहिए. जिससे पलायन की समस्या को रोका जा सके.
ये भी पढ़ें: रंग लायी सोशल मीडिया की मुहिम, कैंसर पीड़िता की मदद के लिए लोगों ने बढ़ाए हाथ
इसके साथ ही चर्चा में शामिल सबसे बुजुर्ग व रिटायर्ड शिक्षक केशव दत्त शास्त्री ने कहा कि बजट में जो सरकार बजट पेश करती है. विपक्ष सरकार उसे गलत बता देती है. लेकिन जब वहीं सरकार सत्ता में होती है तो उसके द्वारा पेश बजट को विपक्षी सरकार गलत बता देती है. इसलिए बजट को जातिवाद और राजनीति से परे होना चाहिए. साथ ही सत्ताधारी दल को बजट आम लोगों को ध्यान में रखते हुए पेश किया जाना चाहिए.