ETV Bharat / state

रामनगर: पुल निर्माण से हो रहे भू-कटाव, अधिकारियों को ग्रामीणों ने दी चेतावनी - protest against bridge construction work in ramnagar

कालाढूंगी मैथीशाह नाले के पास पुल निर्माण से हो रहे भू-कटाव को लेकर ग्रामीणों में रोष देखा गया है. जिसका संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने पुल का निरीक्षण किया.

ramnagar
ramnagar
author img

By

Published : Aug 7, 2021, 12:40 PM IST

रामनगर: कालाढूंगी में मैथिशाह नाले के पास बन रहे पुल की दिशा खराब होने से ग्रामीणों में विभाग के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है. जिसके बाद उप जिलाधिकारी समेत संबंधित अधिकारियों ने ग्रामीणों से मुलाकात कर पुल का निरीक्षण किया. ग्रामीणों ने अधिकारियों को शीघ्र पुल के पास सुरक्षा दीवार बनाने की चेतावनी दी.

बता दें कि, कालाढूंगी मैथीशाह नाले के पास बन रहे पुल की दिशा गांव की ओर कर दी गई है. इसके कारण पुल के पास कई ग्रामीणों की जमीन बरसाती नाले के तेज बहाव में बह रही है. इस मामले में ग्रामीणों के द्वारा अधिकारियों को अवगत कराया गया. जिस पर उप जिलाधिकारी कालाढूंगी गौरव चटवाल, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक चौधरी ने ग्रामीणों से मुलाकात कर पुल का निरीक्षण किया. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि शीघ्र पुल के नीचे आने वाला बरसात के पानी के रुख के लिए और सुरक्षा दीवार बनाई जाएगी. जिससे ग्रामीणों की जमीन का भू-कटाव न हो पाए.

पुल निर्माण से हो रहे भू-कटाव.

पढ़ें: PWD के अधिशासी अभियंता मार्ग खुले होने की दे रहे दलील, ग्रामीण कर रहे मीलों का सफर

ग्रामीणों ने कहा कि शीघ्र सुरक्षा दीवार नहीं बनाई गई तो उनके द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा. उनके द्वारा हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा. इससे पूर्व ग्रामीण आला अधिकारियों को इस बाबत ज्ञापन भेजकर समस्या से अवगत कराया जा चुका था. ग्रामीणों का कहना है कि कई महीनों से इस मैथिशाह नाले पर बन रहे पूल की दिशा खराब होने से आजकल बरसात में जो नाला आ रहा है उसके तेज बहाव से हम कई ग्रामीणों की बेशकीमती जमीन का कटाव भी हो चुका है.

रामनगर: कालाढूंगी में मैथिशाह नाले के पास बन रहे पुल की दिशा खराब होने से ग्रामीणों में विभाग के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है. जिसके बाद उप जिलाधिकारी समेत संबंधित अधिकारियों ने ग्रामीणों से मुलाकात कर पुल का निरीक्षण किया. ग्रामीणों ने अधिकारियों को शीघ्र पुल के पास सुरक्षा दीवार बनाने की चेतावनी दी.

बता दें कि, कालाढूंगी मैथीशाह नाले के पास बन रहे पुल की दिशा गांव की ओर कर दी गई है. इसके कारण पुल के पास कई ग्रामीणों की जमीन बरसाती नाले के तेज बहाव में बह रही है. इस मामले में ग्रामीणों के द्वारा अधिकारियों को अवगत कराया गया. जिस पर उप जिलाधिकारी कालाढूंगी गौरव चटवाल, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक चौधरी ने ग्रामीणों से मुलाकात कर पुल का निरीक्षण किया. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि शीघ्र पुल के नीचे आने वाला बरसात के पानी के रुख के लिए और सुरक्षा दीवार बनाई जाएगी. जिससे ग्रामीणों की जमीन का भू-कटाव न हो पाए.

पुल निर्माण से हो रहे भू-कटाव.

पढ़ें: PWD के अधिशासी अभियंता मार्ग खुले होने की दे रहे दलील, ग्रामीण कर रहे मीलों का सफर

ग्रामीणों ने कहा कि शीघ्र सुरक्षा दीवार नहीं बनाई गई तो उनके द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा. उनके द्वारा हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा. इससे पूर्व ग्रामीण आला अधिकारियों को इस बाबत ज्ञापन भेजकर समस्या से अवगत कराया जा चुका था. ग्रामीणों का कहना है कि कई महीनों से इस मैथिशाह नाले पर बन रहे पूल की दिशा खराब होने से आजकल बरसात में जो नाला आ रहा है उसके तेज बहाव से हम कई ग्रामीणों की बेशकीमती जमीन का कटाव भी हो चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.