हल्द्वानी: प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिए सेवायोजन विभाग तीन बड़े रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में करीब 60 से अधिक कंपनियां प्रतिभाग करेंगी, जिससे बेरोजगारों को अधिक-अधिक रोजगार मिल सके. मेला 20 फरवरी को श्रीनगर में जबकि, 26 फरवरी को हल्द्वानी में रोजगार मेले का आयोजन करेगा.
निदेशक सेवायोजन जीवन सिंह नगन्याल ने बताया कि प्रदेश के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सके, इसके लिए विभाग अब प्रत्येक जिले में रोजगार मेले का आयोजन करने जा रहा है. साथ ही प्रदेश में 3 बड़े रोजगार मेलों का आयोजन भी किया जा रहा है, जिससे युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर मिल सके.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंडः कैबिनेट बैठक में लाए गए खनन प्रस्ताव का विरोध, बताया पर्यावरण मानक के खिलाफ
जीवन सिंह नगन्याल ने बताया कि वृहद रोजगार मेले का एक आयोजन 23 जनवरी को देहरादून में हो चुका है. जबकि, दूसरा मेला 20 फरवरी को श्रीनगर में होने वाला है, जबकि तीसरा मेला 26 फरवरी को हल्द्वानी के एचएम इंटर कॉलेज में लगेगा, जो कुमाऊं का सबसे बड़ा रोजगार मेला होगा. उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में करीब 60 से अधिक कंपनियां प्रतिभा करेंगी, जिसमें हाईस्कूल, आईटीआई इंटरमीडिएट सहित अन्य तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाले युवा इसका लाभ ले सकते हैं. वहीं, सेवायोजन विभाग द्वारा इस मेले के प्रचार-प्रसार में जुटा हुआ हैं. यही नहीं अभ्यर्थी को एनसीएस के माध्यम से युवाओं ने पंजीकरण करना भी शुरू कर दिया है.