हल्द्वानीः उत्तराखंड के मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू अपने दो दिवसीय नैनीताल दौरे पर हैं. आज दोपहर बाद मुख्य सचिव देहरादून से हेलीकॉप्टर से उड़ान भरकर नैनीताल के लिए रवाना हुए, लेकिन नैनीताल में मौसम खराब होने के चलते उनके हेलीकॉप्टर की हल्द्वानी में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.
मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू के हेलीकॉप्टर को हल्द्वानी के गौलापार स्थित हेली ड्रम में लैंड कराया गया. जहां पर एसडीएम मनीष कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर ने बुके और पौधे भेंट कर उनका स्वागत किया.
ये भी पढ़ेंः जन कल्याणकारी योजनाओं को जल्द से जल्द धरातल पर उतारेंः मुख्य सचिव
बताया जा रहा है कि उनके हेलीकॉप्टर को नैनीताल के कैलाखान में लैंड करना था, लेकिन मौसम खराब होने के चलते उसे हल्द्वानी में उतारा गया. जहां से मुख्य सचिव संधू सड़क मार्ग के जरिए ही नैनीताल के लिए रवाना हुए.