हल्द्वानी: मॉनसून सत्र में कुमाऊं की सबसे बड़ी गौला नदी के उफान के चलते नदी के किनारे बने तटबंध को भारी क्षति पहुंची थी. नदी में बिन्दुखत्ता क्षेत्र के कई ग्रामीण इलाकों में बने तटबंध बह गए थे. लेकिन मॉनसून सत्र के 5 महीने बीत जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा दोबारा तटबंध बनाने का कार्य नहीं किया जा रहा है. ऐसे में मॉनसून सत्र तक नदी किनारे तटबंधों को नहीं बनाया गया कई ग्रामीण इलाकों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
जिलाधिकारी सविन बंसल का कहना है कि नदी के तटबंध बनाने को लेकर अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की जा चुकी है. सिंचाई विभाग और लोक निर्माण विभाग तटबंध का सर्वे भी कर चुका है. तटबंध निर्माण के लिए शासन को अवगत कराया गया है. बजट और अनुमति मिलते ही तटबंध का काम शुरू कर दिया जाएगा.