ETV Bharat / state

लोगों ने की जल्द तटबंध बनाने की मांग, सता रही मॉनसून की चिंता - gaula river haldwani updates

जिलाधिकारी सविन बंसल का कहना है कि नदी के तटबंध बनाने को लेकर अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की जा चुकी है. सिंचाई विभाग और लोक निर्माण विभाग तटबंध का सर्वे भी कर चुका है. तटबंध निर्माण के लिए शासन को अवगत कराया गया है.

gaula river haldwani
गौला नदी हल्द्वानी.
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 12:49 PM IST

हल्द्वानी: मॉनसून सत्र में कुमाऊं की सबसे बड़ी गौला नदी के उफान के चलते नदी के किनारे बने तटबंध को भारी क्षति पहुंची थी. नदी में बिन्दुखत्ता क्षेत्र के कई ग्रामीण इलाकों में बने तटबंध बह गए थे. लेकिन मॉनसून सत्र के 5 महीने बीत जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा दोबारा तटबंध बनाने का कार्य नहीं किया जा रहा है. ऐसे में मॉनसून सत्र तक नदी किनारे तटबंधों को नहीं बनाया गया कई ग्रामीण इलाकों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

लोगों ने की जल्द तटबंध बनाने की मांग.
मॉनसून सत्र के दौरान गौला नदी के हल्दुचौड़, इंदिरा नगर, हाटा ग्राम, खुरिया खत्ता इलाकों में बनाए गए तटबंध बह गए. ऐसे में वहां रहने वाले ग्रामीण दहशत में हैं कि मॉनसून सत्र में गौला नदी उफान पर आती है तो उनको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. ग्रामीणों का कहना है कि नदी में बने बाढ़ सुरक्षा तटबंध कई जगहों से बह चुके हैं, जिसके चलते नदी का रुख ग्रामीण इलाकों की ओर हो रहा है. मॉनसून सत्र तक अगर तटबंध का निर्माण नहीं हुआ तो ग्रामीणों को अपने कृषि भूमि के नुकसान के साथ ही जान माल की क्षति का खौफ सता रहा है.यह भी पढ़ें-मंजूरी मिलने के बाद सांस्कृतिक नगरी में नहीं बन पाया टनल, बढ़ रहा वाहनों का दबाव

जिलाधिकारी सविन बंसल का कहना है कि नदी के तटबंध बनाने को लेकर अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की जा चुकी है. सिंचाई विभाग और लोक निर्माण विभाग तटबंध का सर्वे भी कर चुका है. तटबंध निर्माण के लिए शासन को अवगत कराया गया है. बजट और अनुमति मिलते ही तटबंध का काम शुरू कर दिया जाएगा.

हल्द्वानी: मॉनसून सत्र में कुमाऊं की सबसे बड़ी गौला नदी के उफान के चलते नदी के किनारे बने तटबंध को भारी क्षति पहुंची थी. नदी में बिन्दुखत्ता क्षेत्र के कई ग्रामीण इलाकों में बने तटबंध बह गए थे. लेकिन मॉनसून सत्र के 5 महीने बीत जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा दोबारा तटबंध बनाने का कार्य नहीं किया जा रहा है. ऐसे में मॉनसून सत्र तक नदी किनारे तटबंधों को नहीं बनाया गया कई ग्रामीण इलाकों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

लोगों ने की जल्द तटबंध बनाने की मांग.
मॉनसून सत्र के दौरान गौला नदी के हल्दुचौड़, इंदिरा नगर, हाटा ग्राम, खुरिया खत्ता इलाकों में बनाए गए तटबंध बह गए. ऐसे में वहां रहने वाले ग्रामीण दहशत में हैं कि मॉनसून सत्र में गौला नदी उफान पर आती है तो उनको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. ग्रामीणों का कहना है कि नदी में बने बाढ़ सुरक्षा तटबंध कई जगहों से बह चुके हैं, जिसके चलते नदी का रुख ग्रामीण इलाकों की ओर हो रहा है. मॉनसून सत्र तक अगर तटबंध का निर्माण नहीं हुआ तो ग्रामीणों को अपने कृषि भूमि के नुकसान के साथ ही जान माल की क्षति का खौफ सता रहा है.यह भी पढ़ें-मंजूरी मिलने के बाद सांस्कृतिक नगरी में नहीं बन पाया टनल, बढ़ रहा वाहनों का दबाव

जिलाधिकारी सविन बंसल का कहना है कि नदी के तटबंध बनाने को लेकर अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की जा चुकी है. सिंचाई विभाग और लोक निर्माण विभाग तटबंध का सर्वे भी कर चुका है. तटबंध निर्माण के लिए शासन को अवगत कराया गया है. बजट और अनुमति मिलते ही तटबंध का काम शुरू कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.