रामनगर: मोहन क्षेत्र में गुरुवार को एक बार फिर जंगली हाथियों द्वारा जमकर उत्पात मचाया गया. इस बार हाथियों ने सड़क पर वाहनों के साथ ही इलाके में स्थित एक रिसोर्ट को निशाना बनाया और वहां जमकर तोड़फोड़ कर डाली, जिससे रिसोर्ट स्वामी को करीब ढाई लाख रुपए की क्षति हुई है. हाथियों के उत्पात के चलते वहां मौजूद कर्मचारियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.
जानकारी के अनुसार रामनगर के मोहन क्षेत्र में कॉर्बेट इन जंगल रिसोर्ट स्थित है. यहां गुरुवार तड़के करीब 4:00 बजे जंगली हाथियों का एक झुंड अचानक रिसोर्ट के तीन दरवाजे तोड़ते हुए अंदर घुस गया. हाथियों ने इसके बाद पूरे रिसोर्ट में जमकर उत्पात मचाया और रिसोर्ट में मौजूद सामान को तहस-नहस कर दिया.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड बोर्ड: दसवीं की परीक्षा आज से शुरू, छात्र-छात्राओं में उत्साह
रिसोर्ट स्वामी ने बताया कि हाथियों द्वारा टीवी, फ्रिज, कूलर, कंप्यूटर, प्रिंटर, फर्नीचर के अलावा वहां रखा राशन भी नष्ट कर दिया. गनीमत रही कि रिसोर्ट में कोई गेस्ट नहीं रुका था नहीं तो कुछ भी हो सकता था. वहीं रिसोर्ट में मौजूद कर्मचारियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और घटना की जानकारी विभाग दी. जिसके बाद क्षेत्र में वन कर्मियों की गश्त बढ़ा दी गई है.