रामनगर: नैनीताल जिले में किसानों पर डबल मार पड़ रही है. एक तरफ किसान लॉकडाउन की वजह से खेतों में नहीं जा पा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर खेतों में खड़ी फसल को जंगली जानवर रौंदने में लगे हुए हैं. रामनगर के कंचनपुर छोई गांव में इन दिनों हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है.
तराई पश्चिमी की सीमा के अंतर्गत छोई गांव में इन दिनों हाथियों की आवाजाही से ग्रामीण दहशत में हैं. हाथी गेंहू की फसल को बर्बाद कर रहे हैं. इसके साथ ही ग्रामीणों को हाथियों के आबादी वाले क्षेत्र में आने का डर भी बना रहता है.
पढ़ें- रानीखेत में एक जमाती निकला कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आये 9 लोग भी क्वॉरंटीन
ग्रामीणों ने हाथियों के आतंक से निजात दिलाने के लिए वन विभाग के गुहार लगाई है. इस मामले में प्रभागीय वन अधिकारी हिमांशु बागड़ी ने कहा कि आजकल वाहनों की आवाजाही कम है. इस वजह से हाथी रिहायशी इलाकों का रुख कर रहे हैं. जिन किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है, उनको विभाग की तरफ से मुआवजा दिया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से फॉर्म भरा जाता है. फॉर्म भरने के बाद ही नियमानुसार किसानों को मुआवजा दिया जाएगा.