रामनगर: प्रसिद्ध गर्जिया मंदिर में हाथियों के झुंड ने देर रात उत्पात मचाया. इसका एक्सक्लूसिव वीडियो ईटीवी भारत के हाथ लगा है. वीडियो में हाथियों का झुंड कई दुकानों को क्षतिग्रस्त करते हुए देखा जा सकता है. इसके साथ ही हाथी मंदिर परिसर में रखी पानी की टंकी को तोड़ते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. इस घटना के बाद मंदिर कमेटी ने सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई है.
गर्जिया मंदिर के पास बीती रात हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. मंदिर के पास बनी कई दुकानें, पानी की टंकी और सुरक्षा गार्ड के लिए बना स्थान हाथियों ने ध्वस्त कर दिया. हाथियों का झुंड लम्बे समय से लगातार मंदिर में उत्पात मचा रहा है. वहीं, इन सब को लेकर मंदिर परिसर के दुकानदारों ने सरकार और वन विभाग से उनके नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है.
पढ़ें- टीके के प्रति जागरूक नहीं हो पा रहे लोग, वैक्सीनेशन को पहुंच रहे सिर्फ एक चौथाई
साथ ही मंदिर के पुजारी जितेंद्र पांडे ने कहा कि जंगली हाथी इससे पहले भी कई बार मंदिर में आकर दुकानों सहित मंदिर के कई सामानों को क्षतिग्रस्त कर चुके हैं, लेकिन विभाग इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. उन्होंने कहा कि एक ओर कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन की वजह से पहले से ही बेरोजगारी से जूझ रहे हैं, दूसरी ओर इस तरीके से दुकानदारों की दुकानों को हाथी क्षतिग्रस्त कर रहे हैं, जिससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है.
पढ़ें- कोरोना से लड़ने को तीरथ की अपील, मुख्यमंत्री राहत कोष में ऐसे दे सकते हैं सहयोग
उन्होंने कहा कि हाथियों के झुंड द्वारा नुकसान होने पर अभी तक विभाग का कोई अधिकारी यहां नहीं पहुंचा है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार जंगली हाथियों का भय बना हुआ है. हम वन विभाग से निवेदन करते हैं कि वह इसमें कोई ठोस कार्रवाई करें.