ETV Bharat / state

गन्ने के खेत में उत्पात मचा रहे हाथियों ने ग्रामीणों को दौड़ाया, जान बचाकर भागे - Officer Umesh Arya

हल्द्वानी के पदमपुर देवलिया गांव में हाथियों के झुंड ने खेतों में खड़ी कई बीघा गन्ने की फसल और धान के पौधों को रौंद दिया. इस दौरान उन्हें भगाने गए ग्रामीणों पर भी हाथियों ने हमला बोल दिया. ग्रामीणों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.

haldwani
हल्द्वानी में हाथियों ने गन्ने के खेत को रौंदा
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 2:08 PM IST

Updated : Jul 30, 2020, 4:23 PM IST

हल्द्वानी: पदमपुर देवलिया गांव में हाथियों के झुंड ने जमकर आतंक मचाया. खेतों में खड़े कई बीघा गन्ने और धान के पौधों को रौंद दिया. इस दौरान हाथियों को भगाने गए ग्रामीणों पर भी हाथियों ने हमला बोल दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.

हाथियों के झुंड ने जंगल के किनारे बनी सुरक्षा दीवार को तोड़कर गांव में प्रवेश कर जमकर उत्पात मचाया है. हाथियों के आतंक के बाद लोगों में दहशत हैं. स्थानीय लोगों ने वन विभाग से हाथियों से निजात दिलाने और मुआवजे की मांग की है.

हल्द्वानी में हाथियों ने गन्ने के खेत को रौंदा

ग्रामीणों का कहना है कि हर साल हाथियों से उनको भारी नुकसान उठाना पड़ता है. हाथियों का झुंड गांव में आना शुरू हो गया है. ऐसे में ग्रामीणों को जान माल का डर सताने लगा है. ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों से निजात दिलाने के लिए रात में गश्त करने की मांग की है, जिससे ग्रामीणों के फसल को बचाया जा सके.

पढ़ें- हल्द्वानी: बारिश से खराब हो रही सब्जियां, दामों में जबरदस्त उछाल

वहीं, वन क्षेत्राधिकारी उमेश आर्य के मुताबिक हाथियों से निजात दिलाने के लिए जंगल और गांव के बीच खाई खोदी जा रही है. इसके अलावा टूटी हुई सुरक्षा दीवार की मरम्मत करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सोलर फेंसिंग लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है, जिससे हाथियों के आतंक से निजात मिल सके.

हल्द्वानी: पदमपुर देवलिया गांव में हाथियों के झुंड ने जमकर आतंक मचाया. खेतों में खड़े कई बीघा गन्ने और धान के पौधों को रौंद दिया. इस दौरान हाथियों को भगाने गए ग्रामीणों पर भी हाथियों ने हमला बोल दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.

हाथियों के झुंड ने जंगल के किनारे बनी सुरक्षा दीवार को तोड़कर गांव में प्रवेश कर जमकर उत्पात मचाया है. हाथियों के आतंक के बाद लोगों में दहशत हैं. स्थानीय लोगों ने वन विभाग से हाथियों से निजात दिलाने और मुआवजे की मांग की है.

हल्द्वानी में हाथियों ने गन्ने के खेत को रौंदा

ग्रामीणों का कहना है कि हर साल हाथियों से उनको भारी नुकसान उठाना पड़ता है. हाथियों का झुंड गांव में आना शुरू हो गया है. ऐसे में ग्रामीणों को जान माल का डर सताने लगा है. ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों से निजात दिलाने के लिए रात में गश्त करने की मांग की है, जिससे ग्रामीणों के फसल को बचाया जा सके.

पढ़ें- हल्द्वानी: बारिश से खराब हो रही सब्जियां, दामों में जबरदस्त उछाल

वहीं, वन क्षेत्राधिकारी उमेश आर्य के मुताबिक हाथियों से निजात दिलाने के लिए जंगल और गांव के बीच खाई खोदी जा रही है. इसके अलावा टूटी हुई सुरक्षा दीवार की मरम्मत करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सोलर फेंसिंग लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है, जिससे हाथियों के आतंक से निजात मिल सके.

Last Updated : Jul 30, 2020, 4:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.