हल्द्वानी: पदमपुर देवलिया गांव में हाथियों के झुंड ने जमकर आतंक मचाया. खेतों में खड़े कई बीघा गन्ने और धान के पौधों को रौंद दिया. इस दौरान हाथियों को भगाने गए ग्रामीणों पर भी हाथियों ने हमला बोल दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.
हाथियों के झुंड ने जंगल के किनारे बनी सुरक्षा दीवार को तोड़कर गांव में प्रवेश कर जमकर उत्पात मचाया है. हाथियों के आतंक के बाद लोगों में दहशत हैं. स्थानीय लोगों ने वन विभाग से हाथियों से निजात दिलाने और मुआवजे की मांग की है.
ग्रामीणों का कहना है कि हर साल हाथियों से उनको भारी नुकसान उठाना पड़ता है. हाथियों का झुंड गांव में आना शुरू हो गया है. ऐसे में ग्रामीणों को जान माल का डर सताने लगा है. ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों से निजात दिलाने के लिए रात में गश्त करने की मांग की है, जिससे ग्रामीणों के फसल को बचाया जा सके.
पढ़ें- हल्द्वानी: बारिश से खराब हो रही सब्जियां, दामों में जबरदस्त उछाल
वहीं, वन क्षेत्राधिकारी उमेश आर्य के मुताबिक हाथियों से निजात दिलाने के लिए जंगल और गांव के बीच खाई खोदी जा रही है. इसके अलावा टूटी हुई सुरक्षा दीवार की मरम्मत करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सोलर फेंसिंग लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है, जिससे हाथियों के आतंक से निजात मिल सके.