रामनगरः कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में आज हाथियों की गणना का कार्य पूरा हो गया है. वनकर्मियों द्वारा हाथियों की गणना कार्य तीन दिन के अंदर किया गया. आज प्रदेश में कई क्षेत्रों में भी हाथियों की गणना का कार्य किया गया.
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि पार्क के विभिन्न क्षेत्रों में यह गणना एक साथ की गयी है, जिससे हाथियों की सही संख्या का आंकलन किया जा सके. पार्क के वनकर्मियों ने आंखों द्वारा प्रत्यक्ष विधि से हाथियों की गणना की है. यहां 2014-15 में हाथी गणना का काम हुआ था, तब यहां करीब 1100 हाथी पाये गए थे.
पढ़ेंः तीर्थनगरी में खुले धार्मिक स्थल, श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
वहीं, गणना में नर, मादा और बच्चों की गणना के पूल बनाये गये. जिससे नर व मादा हाथी के साथ ही शिशु हाथियों की संख्या अलग-अलग निकाली जाएगी. इससे न सिर्फ हाथियों की सही संख्या निकल कर सामने आएगी, नर-मादा और बच्चों का सही अनुपात का भी पता लगेगा. इस गणना से हाथियों के हैबिटेट मैनेजमेंट में भी मदद मिलेगी. बता दें कि हाथियों का मूवमेंट काफी दूर-दूर तक होता है.