हल्द्वानी: रुद्रपुर-हल्द्वानी हाईवे पर देर शाम हाथियों का झुंड आ जाने से राहगीरों में हड़कंप मच गया. इस दौरान एक हाथी सड़क के दूसरी तरफ छूट गया, जिसके बाद सड़क पर आने-जाने वाले लोग दहशत में आ गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची गन्ना सेंटर चौकी पुलिस ने सड़क के दोनों ओर वाहनों को रोका और हाथी को सड़क के दूसरी ओर पार होने दिया.
ये भी पढ़ें: पिथौरागढ़ के जंगल में देखा गया उड़ने वाली दुर्लभ लाल गिलहरी का जोड़ा
इस दौरान हाथी काफी देर तक हाईवे किनारे खड़ा रहा, जिससे राहगीरों में डर का माहौल देखा गया. हाथी के हाईवे किनारे खड़े होने से सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई.