रामनगर: पाठकोट से काशीपुर लौट रहे बाइक सवारों पर हाथियों के झुंड ने अचानक हमला बोल दिया. आनन-फानन में बाइक सवार युवकों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई. हालांकि, हाथियों ने बाइक को कुचलकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. दोनों युवक मजदूरी का कार्य करते हैं.
दरअसल, वन प्रभाग रामनगर के अंतर्गत टेढ़ा गांव से पांच किलोमीटर दूर पाठकोट की तरफ वन विभाग को एक बाइक क्षतिग्रस्त पड़ी होने की सूचना मिली थी. लेकिन बाइक के आसपास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं थी. वन विभाग के कर्मचारियों ने आशंका जताई कि कहीं बाइक सवार पर हाथियों ने हमला तो नहीं किया. जिसके बाद बाइक ने नबंर से वन विभाग की टीम इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. साथ ही इस मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई.
ये भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का मसूरी में भव्य स्वागत, कहा- अब टीम के 11 खिलाड़ी करेंगे गोल
पुलिस को कुछ देर बाद ही कोतवाली में काशीपुर के युवक का फोन आया है. जिसने बताया कि वह पाठकोट से काम कर आज सुबह काशीपुर घर लौट रहे थे. तभी हाथियों ने उनपर हमला बोल दिया. किसी तरह उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई और सीधा काशीपुर चल गए. दोनों युवकों का नाम राशिद सैफी और आसीम है. जो काशीपुर और मुरादाबाद के रहने वाले हैं.
वहीं, इस मामले में वन प्रभाग के डीएफओ चंद्र शेखर जोशी ने बताया कि क्षेत्र में गश्त की जा रही है और लगातार हाथियों पर निगरानी रखी जा रही है. साथ ही उस क्षेत्र से हाथी अभी जंगल की ओर जा चुके हैं.