ETV Bharat / state

रामनगर में हाथी ने युवक को कुचलकर मार डाला

रामनगर में हाथी ने एक मजदूर युवक को कुचलकर मार डाला. युवक काम करने के बाद अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान तुमड़िया सेकंड को जाने वाले रास्ते पर हाथी ने उसे कुचलकर मार डाला.

ramnagar
रामनगर
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 2:20 PM IST

Updated : Sep 8, 2020, 2:27 PM IST

रामनगर: हिम्मत सिंह नाम का मजदूर युवक मालधन इलाके का रहने वाला था. मजदूरी करके घर लौटते समय हाथी ने उस पर हमला कर दिया. हाथी ने उसे कुचलकर मार डाला. उस समय वहां और कोई नहीं था. सुबह ग्रामीण जब उस रास्ते से निकले तो उन्हें हिम्मत सिंह का शव दिखाई दिया.

रामनगर में हाथी ने युवक को कुचलकर मार डाला.

ग्रामीणों द्वारा वन विभाग व मालधन पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही वन विभाग व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. हिम्मत सिंह की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. उसके घर में पत्नी व चार बच्चे हैं. हाथी द्वारा की गई इस घटना से जनता में भय का माहौल पैदा हो गया है.

तुमड़िया के ग्रामीणों को अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने वाली वस्तुओं को खरीदने के लिए इसी मार्ग से गुजरना होता है. इस मार्ग के दोनों और बड़ी-बड़ी झाड़ियां हो चुकी है. जिससे हाथी वगैरह झाड़ियों की वजह से बहुत बार नहीं दिखाई देते. बहुत बार हाथियों या जंगली जानवरों से आमना-सामना भी ग्रामीणों का इन झाड़ियों के बढ़ने से होते रहता है.

पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस: ऑनलाइन क्लास से पूरी तरह बदला पढ़ाई का तरीका

वहीं मौके पर पहुंचे वन विभाग तराई पश्चिमी के एसडीओ शिशुपाल सिंह रावत ने कहा कि सूचना मिलते ही हमारी टीम घटनास्थल पर पहुंच गई. पूरे क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है. मृतक के परिवार को विभाग द्वारा ₹10,000 रुपये की धनराशि दी गई है. उसके साथ ही और भी धनराशि विभाग के उच्च अधिकारियों के माध्यम से चेक के रूप में दी जाएगी. एसडीओ ने कहा कि क्षेत्र में जो झाड़ियां बढ़ रही हैं उनको विभाग द्वारा तुरंत ही कटवाने का कार्य किया जाएगा.

रामनगर: हिम्मत सिंह नाम का मजदूर युवक मालधन इलाके का रहने वाला था. मजदूरी करके घर लौटते समय हाथी ने उस पर हमला कर दिया. हाथी ने उसे कुचलकर मार डाला. उस समय वहां और कोई नहीं था. सुबह ग्रामीण जब उस रास्ते से निकले तो उन्हें हिम्मत सिंह का शव दिखाई दिया.

रामनगर में हाथी ने युवक को कुचलकर मार डाला.

ग्रामीणों द्वारा वन विभाग व मालधन पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही वन विभाग व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. हिम्मत सिंह की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. उसके घर में पत्नी व चार बच्चे हैं. हाथी द्वारा की गई इस घटना से जनता में भय का माहौल पैदा हो गया है.

तुमड़िया के ग्रामीणों को अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने वाली वस्तुओं को खरीदने के लिए इसी मार्ग से गुजरना होता है. इस मार्ग के दोनों और बड़ी-बड़ी झाड़ियां हो चुकी है. जिससे हाथी वगैरह झाड़ियों की वजह से बहुत बार नहीं दिखाई देते. बहुत बार हाथियों या जंगली जानवरों से आमना-सामना भी ग्रामीणों का इन झाड़ियों के बढ़ने से होते रहता है.

पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस: ऑनलाइन क्लास से पूरी तरह बदला पढ़ाई का तरीका

वहीं मौके पर पहुंचे वन विभाग तराई पश्चिमी के एसडीओ शिशुपाल सिंह रावत ने कहा कि सूचना मिलते ही हमारी टीम घटनास्थल पर पहुंच गई. पूरे क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है. मृतक के परिवार को विभाग द्वारा ₹10,000 रुपये की धनराशि दी गई है. उसके साथ ही और भी धनराशि विभाग के उच्च अधिकारियों के माध्यम से चेक के रूप में दी जाएगी. एसडीओ ने कहा कि क्षेत्र में जो झाड़ियां बढ़ रही हैं उनको विभाग द्वारा तुरंत ही कटवाने का कार्य किया जाएगा.

Last Updated : Sep 8, 2020, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.