कालाढूंगी: रामनगर के कॉर्बेट पार्क में हाथियों द्वारा पर्यटकों की जिप्सी पर लगातार हमलों की घटनाएं बढ़ रही हैं. ऐसी ही एक घटना तब घटित हुई, जब पर्यटकों से भरी जिप्सी फोटो खींचने के लिए झुंड के नजदीक चली गई. इसके बाद हाथी के हमलावर होने से पर्यटकों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.
दरअसल, पर्यटक हाथियों के झुंड की फोटो खींचने के चक्कर में अपनी सुरक्षा को भी अनदेखा कर देते हैं. वहीं, इन घटनाओं के पीछे लापरवाही पर्यटकों के अलावा जिप्सी चालक और गाइड की भी होती है, जो गाड़ियों को इतने नजदीक ले जाते हैं.
कॉर्बेट पार्क में घूमते वन्य जीवों से पर्यटकों को एक निश्चित दूरी बनाकर रखनी होती है. ऐसे पर्यटकों ने हाथियों के झुंड की फोटो खींचने और वीडियो बनाने के चक्कर में इस निश्चित दूरी को अनदेखा कर दिया है. इसके बाद हाथियों के झुंड ने पर्यटकों की गाड़ी कर हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें:विधानसभा सत्र: अपनी ही पार्टी के विधायकों से घिरे शिक्षा मंत्री, सवालों की बौछार
सीटीआर के एसडीओ रमाकांत तिवारी ने बताया कि किसी भी ईको टूरिज्म के लिए जिम्मेदार पर्यटक का होना सबसे ज्यादा जरूरी है. पर्यटकों को वन्य जीवों के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी अन्यथा वन्य जीव हमलावर होंगे.
रामनगर कॉर्बेट पार्क में पर्यटक जिप्सी से सफारी करते हैं, लेकिन सफारी के निर्धारित रूटों पर कॉर्बेट प्रशासन ने पर्यटकों की मॉनिटरिंग की कोई व्यवस्था नहीं की है. जिस वजह से पर्यटक वन्य जीवों के नजदीक पहुंच जाते है. कई बार पार्क प्रशासन जिप्सी चालकों पर कार्रवाई भी कर चुका है.